प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोकसभा चुनाव मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रधान डाकघर से पिंक बाईक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली गिरजाघर होते हुए सुभाष चैराहा से आगे डायट कार्यालय सिविल लाइन्स चौराहे पर समाप्त हुई। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं भारतीय डाक विभाग के संयुक्त समन्वय से रैली का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 300 लोगों ने प्रतिभाग किया। रैली का शुभारंभ जीपीओ कार्यालय प्रांगण से सीडीओ गौरव कुमार और निदेशक भारतीय डाक सेवाएं ने किया।

लोगों से वोट देने की अपील

सीडीओ द्वारा अधिकाधिक मतदाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जोड़ते हुए बाईक पिंक रैली के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने का आवाहन किया। इस दौरान बाल विकास विभाग द्वारा पैदल जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया एवं दोनों रैलियों का पड़ाव कोटक महेन्द्रा लाईफ इन्श्योरेन्स कार्यालय सिविल लाईन्स पर हुआ। जहां कोटक लाईफ के डिविजनल मैनेजर प्रद्युम्न यादव के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ मतदाता जागरूकता रैली का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया एवं रैली पर पुष्प वर्षा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयं बाईक चलाते हुए जागरूकता रैली का नेतृत्व किया गया एवं सुभाष चैराहा होते हुए सिविल लाइन्स बस स्टैण्ड एवं डॉयट कार्यालय पर प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी मतदान दिवस में किये जाने की अपील की गई।