प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोक सभा चुनाव के दौरान वाहनों की चेकिंग में एक युवक पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। मामला मु_ीगंज एरिया का है। युवक के पास पिस्टल मिलने से चेकिंग कर रही एसएसटी फस्र्ट टीम के होश उड़ गए। आननफानन में पुलिस फोर्स बुला ली गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। युवक के साथ ही कार चालक को भी पकड़ा गया है। हालांकि कार चालक ने युवक के पास पिस्टल होने की जानकारी से इंकार किया है। मु_ीगंज पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

रात में हो रही थी चेकिंग
मु_ट्टीगंज एरिया में पुराने यमुना ब्रिज के पास मजिस्ट्रेट कार्य पालक डा.अमित कुमार दुबे आधी रात को वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सामने से एक कार आती दिखाई दी। चेकिंग टीम ने कार को रुकने का इशारा किया। कार रुक गई। इसके बाद चेकिंग टीम कार को चेक करने लगी। कार में बैठे अभय सिंह निवासी मेहाजागीर थाना मांडा की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल मिली। पिस्टल मिलते ही चेकिंग टीम के होश उड़ गए। आननफानन में पुलिस फोर्स बुलाई गई। फोर्स ने अभय और ड्राइवर नीरज सिंह निवासी मेहाजागीर थाना मांडा को हिरासत में ले लिया। दोनों को थाने लाया गया। पूछताछ में ड्राइवर नीरज सिंह ने बताया कि वह बीए का पेपर देकर लौट रहा था। इस दौरान गांव के अभय सिंह ने भी उसके साथ चलने की बात कही। अभय के पास पिस्टल है, इसकी जानकारी उसे नहीं थी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रात में वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान एक युवक पकड़ा गया। जिसके पास से पिस्टल बरामद की गई है। युवक और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सुनील कुमार बाजपेयी
इंस्पेक्टर मु_ीगंज