हाउसिंग फॉर आल योजना के तहत 20869 लाभार्थियों के बैंक खाते में 90.62 करोड़ की पहली व दूसरी किश्त भेजी गई

पीएम मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के तहत क्लिक कर भेजी धनराशि

प्रयागराज- हाउसिंग फॉर आल योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जिले के हजारों लोगों का आशियाने का सपना सच कर दिया। उन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम में एक क्लिक कर जिलेभर के 20869 लाभार्थियों के बैंक खाते में 90.62 करोड़ की पहली व दूसरी किश्त भेजी। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें जिले के तमाम अधिकारी व जन प्रतिनिधि जुड़े रहे।

दो किश्तों में आई धनराशि

एनआइसी सभागार में बुधवार दोपहर 12 बजे वर्चुअल कार्यक्रम में 18486 लाभाíथयों को पहली किश्त की धनराशि 40 हजार प्रति आवास की दर से 7394.40 लाख रुपए और 2383 लाभाíथयो को दूसरी किश्त की धनराशि 70 हजार प्रति आवास की दर से 1668.10 लाख रुपए लाभाíथयो के खाते में भेजे गए। कार्यक्रम में सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केसरी देवी पटेल, विधायक विक्रमाजीत मौर्य, विधायक प्रवीण पटेल, विधायक नीलम करवरिया, मंडलायुक्त आर रमेश कुमार, सीडीओ आशीष कुमार समेत विभिन्न ब्लॉक से चयनित 10 लाभार्थी उपस्थित थे। पीएम ने अयोध्या, चित्रकूट, वाराणसी व खीरी के लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद किया। उनका हाल जाना और उनका उत्साहवर्धन भी किया।