प्रयागराज ब्यूरो ।पुलिस ने चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। चोरों के कब्जे से आधा दर्जन चोरी के मोटरसाइकिल के साथ दो जनरेटर तथा अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए। चोरों पर कानूनी शिकंजा कसते हुए जेल भेजा गया। बता दें कुछ दिन पूर्व लेहड़ी स्थित एक टेंट व्यवसायी दुकान में चोरी हुई थी। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई थी। मामले में थाना अध्यक्ष राजेश उपाध्याय लेहड़ी गांव से कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ में जुटे थे। पुलिस ने कड़ाई दिखाई, तो गिरोह के कुछ और सदस्यों की गिरफ्तारी हुई। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में क्षेत्र के साथ अन्य चोरी के केस परत दर परत खुलते चले गए।

कई जगहों पर की थी चोरी
चोर गिरोह के सदस्यों ने कई स्थानों पर चोरी की बात कबूली। साथ ही अभियुक्त
की निशान देही पर चोरी के दो जनरेटर तथा आधा दर्जन मोटरसाइकिल, साथ जोड़ी जूते बरामद हुए। पकड़े गए चोर गिरोह की सदस्यों की पहचान सौरभ मिश्रा उर्फ आकाश पयासी पुत्र मनोज मिश्रा निवासी उरुवा, सुनील कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासी टुडि़हार, फिरदौस पुत्र मोहम्मद जमाल निवासी लेहड़ी, जगदीश दुबे पुत्र शत्रुघन लाल दुबे टाई सरैया तथा पांचवा अतीक अंसारी पुत्र असीम मोहम्मद अमिलिया कला के रूप में हुआ। पकड़े गए अभियुक्तो को आम्र्स एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की।

बिरतिया से हुई पेशेवर गिरोह की गिरफ्तारी
प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थिति रही डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि सूचना के आधार पर अपराधियों को रविवार थाना क्षेत्र के बिरतिया (मेजारोड) गांव स्थित देसी शराब ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया। बताया कि अपराधियों की जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त सौरव मिश्रा तथा सुनील कुमार के कब्जे से एक-एक 315 बर अवैध तमंचा व एक-एक कारतूस बरामद हुआ। डीसीपी ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क जनपद प्रयागराज से लेकर मिर्जापुर तक फैला हुआ था। अभियुक्तों पर हत्या, गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।