आरपीएफ चेन्नई में थी पोस्टिंग, गिरफ्तार करके ले आयी पुलिस, भेजा गया जेल

नौकरी नहीं मिली थी तब तक संबंध बेहद मधुर थे। लगातार भरोसा दिलाता रहा कि वह उसी से शादी करेगा। नौकरी मिल तो शुरुआती दिन भी ठीक थे। एक दो बार अपने पोस्टिंग स्थान चेन्नई ले गया और अवैध संबंध बनाये। परिवारवालों ने प्रेशर बनाया तो उसने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद लड़की के परिवार ने मिन्नतें की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस की शरण ली। इसके बाद युवक को चेन्नई से गिरफ्तार करके प्रयागराज लाया गया और गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

मूल रूप से गाजीपुर का है निवासी

गाजीपुर जनपद की रहने वाली एक छात्रा करीब तीन सप्ताह पहले कोतवाली थाने में अपनी मां के साथ पहुंची थी। उसकी मां ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी पुत्री कोतवाली थाना क्षेत्र में कमरा किराए पर लेकर रहती थी। गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद थानांतर्गत हरिहरपुर गांव निवासी सुनील कुमार भारती उर्फ सुनील ने उससे दोस्ती की और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरपीएफ में नौकरी मिलने के बाद सुनील चेन्नई चला गया। एक-दो बार उसकी बेटी को भी चेन्नई ले गया और वहां भी शारीरिक संबंध बनाए। यह बात बेटी ने बताई तो वे लोग सुनील के घर शादी की बात करने गए, जिस पर भारी भरकम दहेज की मांग की गई। इतना दहेज न दे पाने पर शादी से इन्कार कर दिया गया। साथ ही सुनील के घरवालों ने तरह-तरह की धमकी दी। पुलिस ने दुष्कर्म समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। 20 नवंबर को कोतवाली इंस्पेक्टर दीपेंद्र कुमार सिंह ने एसआइ राकेश कुमार राय, राजू कृष्ण सिंह व सिपाही शहंशाह खां को चेन्नई रवाना किया। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर सुनील को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे यहां लाया गया। इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने उससे पूछताछ की और फिर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी कई और आरोपित हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए जल्द टीम गाजीपुर रवाना होगी।