प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। पुलिस भर्ती परीक्षा चुनौती बन गई है। जिस तरह से परीक्षा के नाम पर ठगी करने वाला गैंग पकड़ा गया है, उसके बाद से पुलिस महकमा परीक्षा को सकुशल कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। अब दो दिन की परीक्षा शेष है। शुक्रवार और शनिवार को पूर्व वत व्यवस्था के अनुसार परीक्षा होगी। परीक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को नोडल अफसर ने समीक्षा की। नोडल अफसर ने कहा कि तैयारी पूरी है। पूरा प्रयास है कि कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए।
पुलिस भर्ती परीक्षा इस बार पांच दिन आयोजित की जा रही है। जिसमें से तीन दिन परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। अब परीक्षा के दो दिन शेष बचे हैं। शुक्रवार और शनिवार को परीक्षा सम्पन्न होगी। दोनों ही दिन परीक्षा दो दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को संबंधित अफसर सेंटरों का निरीक्षण कर चुके हैं।
पकड़ा जा चुका है ठग
पुलिस भर्ती परीक्षा प्रयागराज में सकुशल तीन दिन सम्पन्न हुई। हालांकि इस दौरान 25 अगस्त को परीक्षा पास कराने के नाम पर मऊआइमा से दयाशंकर यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। दयाशंकर यादव ने गैंग बनाकर परीक्षा पास कराने के नाम पर पच्चीस अभ्यर्थियों से दस दस लाख रुपये में सौदा किया था। एडवांस में उसने सभी अभ्यर्थियों से दो दो लाख रुपये लिया था। एसटीएफ को दयाशंकर यादव के गैंग के अमिताभ मिश्रा की तलाश है।

मौसम ने बिगाड़ दिया माहौल
शुक्रवार और शनिवार को परीक्षा देने के लिए शहर में अभ्यर्थियों का आना शुरू हो गया है। हालांकि इस बीच गुरुवार शाम को अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद बारिश से माहौल बिगड़ गया। अभ्यर्थियों को रात रुकने के लिए परेशान होना पड़ा।


1 पाली में शामिल होंगे 22872 अभ्यर्थी।
2 पाली में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा।
3 परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 63 सेंटर।
4 हर सेंटर पर तैनात किए गए हैं स्टैटिक मजिस्ट्रेट।
5 हर सेंटर पर तैनात किए गए हैं सेक्टर मजिस्ट्रेट।
6 हर सेंटर पर बनाया गया है सीसीटीवी कंट्रोल रूम।
7 सेंटरों पर तैनात किया गया है अतिरिक्त पुलिस बल।
8 परीक्षा के दौरान भ्रमण पर रहेंगे एसीपी।
9 अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले मिलेगा सेंटर पर प्रवेश।
10 सेंटर पर एक घंटा पहले पहुंचेगा पेपर।

इन पर रहेगा प्रतिबंध
- सादा पेपर
- पेंसिल बाक्स
- कैल्कुलेटर
- वॉलेट
- सन ग्लास
- कैप
- ज्वैलरी
- खाने पीने का सामान
- मोबाइल
- यूएसबी ड्राइवर
- कैमरा
- घड़ी
- चाभी
- ब्लू टूथ
- डिजिटल पेन
- हेल्थ बैंड

एक्टिव है पुलिस टीमें
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसटीएफ, एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमों के अलावा लोकल इंटेलीजेंस की टीमें लगातार एक्टिव हैं। पुलिस सूत्रों पर यकीन करें तो इस बार दो दिन की परीक्षा को सकुशल कराने के लिए दो सौ से ज्यादा मोबाइल नंबर सर्विलांश पर लिया गया है।

आना जाना रहेगा फ्री
रोडवेज ने अपनी आवागमन की व्यवस्था को पूर्व वत रखा है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बस से फ्री में यात्रा कर सकेंगे। यह व्यवस्था परीक्षा के एक दिन पहले और एक दिन बाद लागू रहेगी।


पुलिस भर्ती परीक्षा दो दिन होनी है। सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सेंटरों को एक बार फिर से चेक करके पूर्व की भांति परीक्षा सकुशल कराने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस टीमें एक्टिव हैं, अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
आशुतोष द्विवेदी, नोडल अफसर, पुलिस भर्ती परीक्षा