पुलिस लाइन गेट के सामने सिपाही की पत्‍‌नी से हुई चेन की छिनैती

शहर में घूम रहे बदमाशों के जेहन में नहीं रहा पुलिस का खौफ

ALLAHABAD: शहर की पुलिस जब अपने परिवार की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो आम लोगों की हिफाजत क्या करेगी? लोगों के जेहन में कौंध रहे ये सवाल अकारण नहीं हैं। पुलिस लाइन के सभागार में जब नए एसएसपी जब मीडिया से क्राइम कंट्रोल का दावा कर रहे थे, उसी समय मुख्य द्वार पर बेखौफ बदमाश सिपाही की पत्‍‌नी से चेन छिनैती की घटना को अंजाम दे रहे थे। ऐसे में यहां की सड़ चुकी सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

पति के साथ गई थी मार्केट

रिर्जव पुलिस लाइन में तैनात सुभाष चन्द्र दुबे मंगलवार की शाम पत्‍‌नी संगीता के साथ बाइक से सिविल लाइन बाजार गए थे। मार्केटिंग करने के बाद वे वापस पुलिस लाइन लौट रहें थे। जैसे ही वह बाइक लेकर पत्‍‌नी के साथ पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर पहुंचे, अचानक तेज रफ्तार में पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी पत्‍‌नी के गले से एक तोले की सोने की चेन छीन कर भाग निकले। पुलिस कर्मी ने घटना की सूचना सौ नम्बर पर दी। खबर मिलते ही कर्नलगंज की फोर्स गेट पर पहुंच गई। मगर झपटमारों को पकड़ पाने में वह हमेशा की तरह नाकाम रही। बता दें कि जिस वक्त बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।