प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज जिले में पुलिस किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भी तैयार है। रेलवे, बस स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर छानबीन की जा रही है। रविवार को धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या और नीवां चौकी इंचार्ज प्रीत कुमार पांडेय ने होटल, गेस्ट हाउस, छोटे-मोटे लॉज में भी पुलिस पहुंच कर यहां ठहरने व बैठने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। चौकी इंचार्ज प्रीत पांडेय ने होटल, लॉज, धर्मशाला और गेस्ट हाउस में चेकिंग कर यहां के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई संदिग्ध नजर आए तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें। रेलवे और बस स्टेशनों पर छानबीन हो रही है। डाग स्क्वाट और बम डिस्पोजल दस्ता की भी मदद ली जा रही है। इसके अलावा इंटरनेट मीडिया पर नजर रखी जा रही है। किसी प्रकार का भ्रामक, आपत्तिजनक संदेश और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सीसीटीवी से रखी जा रही नजर
चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी लगातार देख रहे हैं। कहां क्या गतिविधियां हो रही हैं, उसे खंगाला जा रहा है। संदिग्धों पर इसी सीसीटीवी फुटेज से नजर रखी जा रही है। इसके अलावा संदिग्ध मोबाइल नंबरों को भी चिह्नित कर उनको खंगालने का काम चल रहा है।

लोगों को किया जा रहा जागरुक
जार्जटाउन थाना प्रभारी बृजेश सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव, पूरामुफ्ती थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह के साथ अन्य थाना प्रभारी लोगों को जागरुक भी करते नजर आए। लोगों को कोई भी लावारिस सामान न छूने की हिदायत दी। कहा जा रहा है कि अगर कहीं कोई लावारिस वस्तु नजर आए तो संबंधित थाने या पुलिस चौकी में सूचना दें।

धार्मिक स्थलों पर भी तगड़ी सुरक्षा
धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा तगड़ी की गई है। संगम के साथ ही प्रमुख मंदिरों के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी पुलिसकर्मियों को संदिग्धों पर नजर रखने और लगातार गश्त के निर्देश दिए गए हैं। कई टीमें इंटरनेट मीडिया पर भी नजर बनाई हुई है। कोई भी मोहल्ला बिगाडऩे की कोशिश करेगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा।
शैलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज