पुलिसकर्मियों से कहासुनी थाना परिसर में नारेबाजी

कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराने का विरोध

ALLAHABAD: विश्व ¨हदू परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात फूलपुर थाने में जमकर हंगामा करते हुए तालाबंदी कर दी। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर थाने का घेराव कर रहे, विहिप कार्यकर्ताओं ने सीओ पेशी कार्यालय, और थाने के दो कमरों में ताला बंद कर दिया। इससे खलबली मच गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो धक्कामुक्की होने लगी। तालाबंदी के बाद विहिप नेता थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि रामनवमी पर निकले जुलूस में हुई मारपीट में पुलिस ने विहिप कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। विहिप नेता सीओ और दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। एसएसपी आकाश कुलहरि से बातचीत के बाद ताला तो खोल दिया गया लेकिन धरना देर रात तक जारी रहा।

मामला पिछले रविवार का है। रामनवमी पर शेखपुर उर्फ सलमापुर गांव में जुलूस निकालने के दौरान दूसरे समुदाय के स्कार्पियो सवार से विवाद और मारपीट हुई थी। विहिप नेताओं ने फूलपुर में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, साथ ही तीन को पुलिस को सौंपा था। बाद में पुलिस ने विहिप के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी मामले को लेकर विहिप नेताओं में नाराजगी थी। जिलाध्यक्ष गंगापार सर्वेश कुमार मिश्र व फूलपुर नगर इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ता बुधवार को थाने पहुंचे थे। एसएसपी ने विहिप नेताओं को आश्वासन दिया कि न्याय किया जाएगा। एसपी गंगापार आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझाते रहे लेकिन वे देर रात तक नहीं माने। एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि ताला नहीं लगाया गया। धरना चल रहा है, उन्हें हटाया जा रहा है।