अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने गैंगेस्टर के तीन वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

PRAYAGRAJ: लंबे समय से वांछित चल रहे दो गैंगेस्टर को शिवकुटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों तेलियरगंज कोल्ड स्टोरेज के पास खड़े होकर भागने की प्लानिंग बना रहे थे। इनकी पुलिस को कई महीने से तलाश थी। पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी बताए गए। इसी तरह नवाबगंज पुलिस द्वारा भी गैंगेस्टर के एक अभियुक्त को दबोचा गया।

फिर भागने की फिराक में थे दोनों

तेलियरगंज में शिवकुटी इंस्पेक्टर मेंहदौरी चौकी इंचार्ज सहित पूरी टीम के साथ बुधवार को चेकिंग कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि गैंगेस्टर के दो वांछित कोल्ड स्टोरेज के पास कुछ प्लान बना रहे हैं। इंस्पेक्टर टीम के साथ घेराबंदी करते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख रसूलाबाद की तरफ दोनों भागने लगे, लेकिन हाईवे पकड़कर कोल्ड स्टोरेज की ओर आ रहे चौकी इंचार्ज सुभाष गौतम ने दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार गैंगेस्टर के आरोपितों में एक का नाम शैलेंद्र कुमार पाल उर्फ कमाण्डो उर्फ सुनामी निवासी सुखलालपुर थाना सहायलपुर औरैया हालपता शंकरघाट तेलियरगंज व दूसरा थरवई के भोपतपुर निवासी राम सिंह पाल बताया गया। इसी तरह नवाबगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर के वांछित नरेश यादव निवासी फूलपुर उर्फ जगापुर थाना नवाबगंज को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि इन तीनों के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।

दोनों के खिलाफ शिवकुटी थाने की रिपोर्ट पर गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई थी। कई माह से पुलिस को इनकी तलाश थी।

महेश सिंह, इंस्पेक्टर शिवकुटी