-क्लिक एंड पोस्ट नाम से 9918101617 जारी किया गया नंबर

-यहां क्राइम की फोटोज और इंफॉर्मेशन शेयर कर सकते हैं लोग

-पोस्ट सही होने व अपराधी पकड़े जाने पर सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

PRAYAGRAJ: जिले में क्राइम कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने अनोखी पहल की है। पुलिस ने 'क्लिक एंड पोस्ट' नाम से एक वॉट्सअप नंबर 9918101617 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी अपने आसपास हो रहे अपराध का वीडियो, तस्वीर या लिखित सूचना पोस्ट कर सकते हैं। पब्लिक की भेजी इंफॉर्मेशन पर पुलिस एक्शन लेगी। अगर क्राइम की डिटेल सही निकली तो तो सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ईनाम देगी। यह ईनाम अपराध के कैटेगरी पर निर्भर होगा।

इन घटनाओं की दे सकते हैं खबर

सोशल मीडिया पर लोग शहर से गांव तक हो रहे तमाम तरह के मामले वायरल कर रहे हैं। यह देखते हुए एसएसपी ने क्लिक एंड पोस्ट वॉट्सएप नंबर जारी करने का प्लान बनाया। सोमवार को जारी किए गए इस वॉट्सएप नंबर पर कोई भी व्यक्ति क्राइम से जुड़ी सूचना दे सकता है। फिर वह मामला संगठित अपराध जैसे जुआ, अवैध शराब की बिक्री या तस्करी, अवैध शस्त्र जैसे तमंचा, पिस्टर कारतूस आदि की बिक्री या बनाने, क्षेत्र में हो रही वेश्यावृत्ति, रंगदारी मांगने, कहीं पर भी स्मैक, गांजा, अफीम जैसे पदार्थो की बिक्री, महिला सम्बंधित अपराध छेड़छाड़, स्टॉकिंग, साइबर क्राइम, ई-बुलीइंग, सामाजिक समरसता पर टिप्पणी, राष्ट्र विरोधी गतिविधियां जैसे आतंकवाद के विरुद्ध, साम्प्रदायिक तनाव, गिनाह बंद अपराधियों के ठहरने या मूवमेंट, डंप की गई चोरी की गाडि़यां या चोरों के ठहरने जैसे अन्य मामले ही क्यों न हों। इस वॉट्सअप पर पब्लिक द्वारा भेजी जाने वाली इन सूचनाओं को सीधे एसएसपी वाच करेंगे। भेजी गई पुलिस टीम के हाथ गैंग या अपराधी लगे तो सूचना देने वाले को पुलिस अफसर उचित इनाम देंगे।

इस तरह होगी कार्रवाई

-एसएसपी द्वारा जारी वॉट्सअप नंबर पर प्राप्त सूचना को तत्काल सीन किया जाएगा।

-इसके लिए एक क्लिक एंड पोस्ट वॉट्सअप प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

-वॉट्सअप पर पब्लिक द्वारा दी गई सूचना पर क्राइम ब्रांच के विशेष दल भेजे जाएंगे।

-क्राइम ब्रांच क्षेत्रीय थाना पुलिस का सहयोग लेगी या नहीं टीम पर डिपेंड होगा।

-बड़ी सावधानी व फुर्ती के साथ मौके पर टीम दबिश देकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी।

-जरूरत पड़ने पर इलाके के शीर्ष पुलिस अफसर टीम की मदद खुद करेंगे।

-हर मैसेज व सूचना और कार्रवाई या दबिश की मॉनीटरिंग खुद एसएसपी करेंगे।

ऐसे दे सकते हैं जानकारी

मैसेज या फिर वॉट्सअप मैसेज के जरिए

ऑडियो या फिर वीडियो बनाकर

सूचना देते वक्त सटीक लोकेशन भी दें

संभव हो तो रास्ते को भी इंगित करें

कौन सी गाड़ी पहुंच सकती है लिखें

यदि पैदल पहुंच मार्ग हो तो भी लिखें

होने वाले अपराध का टाइम भी लिखें

आसपास हैं तो शुरू होते ही मैसेज करें

पूरी तरह सुरक्षित होंगे सूचना दाता

क्लिक एंड पोस्ट वॉट्सएप नंबर क्राइम की खबर देने वालों का नाम व मोबाइल नंबर या पता पुलिस गोपनीय रखेगी। सूचना सही मिलने पर इनाम व प्रशस्ति पत्र भी गोपनीय तरीके से दिया जाएगा। ताकि किसी भी सूरत में सूचना देने वाले के बारे में किसी को मालूम न चल सके।

क्राइम कंट्रोल को लेकर यहां पब्लिक काफी एक्टिव है। ऐसे में पब्लिक के सहयोग से तमाम तरह के अपराध रोके जा सकते हैं। इसी मंशा के साथ क्लिक एंड पोस्ट वॉट्सअप नंबर जारी किया गया। यह सेवा 24 घंटे जारी रहेगी।

-सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, एसएसपी प्रयागराज