प्रयागराज ब्यूरो ।जार्जटाउन पुलिस जल्द ही नगर निगम की आरआई से पूछताछ करेगी। नगर निगम की आरआई और उसके करीबी युवक पर सत्तर हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगा है। मामला राज नर्सिंग होम के बिल्डिंग टैक्स का है। मामले में एक वीडियो भी बनाया गया है। जार्जटाउन पुलिस को वीडियो सौंपा गया है। पुलिस पूछताछ की तैयारी में है।
ये है मामला
जार्जटाउन थाना क्षेत्र में पार्क रोड पर राज नर्सिंग होम है। नर्सिंग होम की बिल्डिंग का टैक्स एक लाख 89 हजार रुपये आया। जिस पर सेल्फ असेसमेंट करके नर्सिंग होम संचालक डा.मुकुल सिंह की तरफ से अस्सी हजार रुपये टैक्स जमा करा दिया गया। मामले में तब पेंच फंस गया जब सुभाष नाम का एक शख्स नर्सिंग होम पहुंचा। उसने मैनेजर संतोष श्रीवास्तव से कहा कि उसे नगर निगम की आरआई आदिशक्ति मिश्रा ने भेजा है। सत्तर हजार रुपये दे दिया जाए तो टैक्स एक लाख पच्चीस हजार रुपये कर दिया जाएगा। सुभाष की बातचीत का वीडियो मैनेजर संतोष श्रीवास्तव ने बना लिया। यह मामला 29 मार्च का है। इसके बाद जार्जटाउन थाने में आरआई आदि शक्ति मिश्रा और सुभाष के खिलाफ तहरीर दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


वीडियो की होगी फोरेंसिक जांच
पुलिस का कहना है कि अगर आरोपित आदि शक्ति मिश्रा और सुभाष ने आरोप को स्वीकार नहीं किया तो फिर विवेचना में साक्ष्य के लिए वीडियो की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। आरोप स्वीकार नहीं किए जाने पर वीडियो को साक्ष्य के तौर पर विवेचना में शामिल किया जाएगा।


राजनर्सिंग होम में सत्तर हजार रुपये घूस मांगने का केस दर्ज किया गया गया है। मामला सरकारी कर्मचारी से जुड़ा है। ऐसे में पूछताछ में समय लग रहा है। जल्द ही आरआई और उसके सहयोगी से पूछताछ की जाएगी।
राजीव श्रीवास्तव, थाना प्रभारी जार्जटाउन