प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोक सभा चुनाव की दुंदुभी बज चुकी है और मतदान केंद्र बनाने का काम भी पूरा हो चुका है। मगर हैरत है कि मतदान केंद्र बनाने में जमकर लापरवाही की गई है। कई मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां पर कोई सुविधा नहीं है। इसके बाद भी उन्हें मतदान केंद्र बना दिया गया। यही नहीं, एक मतदान केंद्र पर तो बिल्डिंग ही नहीं है। इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। पुलिस के लोक सभा चुनाव नोडल अफसर ने जांच रिपोर्ट को उप निर्वाचन अधिकारी को भेजा है। जिससे जिला निर्वाचन कार्यालय में हड़कंप मच गया है। खैर, रिपोर्ट के आधार पर मतदान केंद्र को बदला जाना तय है।

पुलिस कमिश्नर ने कराई जांच
अपर पुलिस महानिदेशक ने आदेश जारी किया है कि सभी मतदान केंद्रों का शत प्रतिशत सत्यापन होना चाहिए। इस आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश जारी किया। जिसमें तीन मतदान स्थलों के बारे में रिपोर्ट आई है कि वहां पर कोई सुविधा नहीं है।

एक भी कमरा नहीं बना
धूमनगंज पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि श्याम लाल इंटर कालेज चकिया कसारी मसारी में क्रम संख्या 292, 293, 294, 295, 296, 297 और 298 मतदान बूथ है। मगर वहां पर कोई कमरा ही नहीं बना है। दीवार पर केवल टीन शेड पड़ा है।

पूरी तरह से जर्जर है भवन
सरायइनायत पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 121 पंचायत भवन चक रघुनाथ को मतदान स्थल बनाया गया है। जिसमें 223 क्रम संख्या बूथ है। जबकि मतदान स्थल का भवन पूरी तरह से जर्जर है और वहां पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।

मतदान केंद्र पर बिल्डिंग नहीं
बारा पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 184 जूनियर हाई स्कूल हर्रो में बनाए गए मतदान केंद्र पर बिल्डिंग ध्वस्त हो चुकी है। अब आसानी से समझा जा सकता है कि जब बिल्डिंग ही नहीं है ता फिर मतदान कर्मी कहां रहेंगे। मतदान कैसे कराएंगे।

मतदान केंद्रों की जांच शुरू
पुलिस के नोडल अफसर की रिपोर्ट मिलने के बाद उप निर्वाचन अधिकारी ने तीनों मतदान केंद्रों की जांच शुरू करा दी है। इसके लिए संबंधित रिर्टनिंग अफसर को निर्देश जारी किया गया है।