सिर्फ चार स्थान पब्लिक के लिए
सिटी मेंवैसे तो लगभग सभी होटलों के साथ ही दर्जनों अन्य स्थानों पर स्वीमिंग पूल बने हैं। लेकिन, सभी स्थानों पर कामन पब्लिक की इंट्री एलाऊ नहीं है। सिटी में प्राइम लोकेशन पर स्थित सिर्फ चार स्वीमिंग पुल ऐसे हैं जो पब्लिक और स्वीमर्स के लिए हैं। इनमें एक जार्ज टाउन एरिया स्थित तरणताल है। इसके अलावा बिशप जानसन स्कूल, ब्वायज हाई स्कूल और भारद्वाज स्विमिंग ओपन फॉर आल है। यहां कोई भी व्यक्ति इंट्री ले सकता है। बाकी स्थानों पर यह फेसेलिटी उन्हीं को मिलती है जो या तो क्लब के मेम्बर हैं या फिर कस्टमर.

क्या है process & fees
जार्ज टाउन स्थित तरणताल में एडमिशन लेने वालों को मंथली 350 से 650 रुपए पे करने पड़ते हैं। साढ़े तीन सौ रुपए फीस बच्चों के लिए है और एडल्ट्स और टीनएज ग्रुप से चार्ज के तौर पर साढ़े छह सौ रुपए लिए जाते हैं। बिशप जानसन स्कूल और ब्वायज हाई स्कूल में कुछ खास बाहरी लोगों को ही इंंट्री की परमिशन है। बिशप जानसन स्कूल में स्थित पूल में उतरने के लिए स्टाफ मेम्बर्स को 800 रुपए और आउटर्स को 1500 रुपए तक पेमेंट करना होता है। बीएचएस में स्कूल के बच्चों के लिए रेट 800 रुपए और आउटर्स के लिए 1000 रुपए पे करने पर यह फेसेलिटी अवेल की जा सकती है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म सब्मिट करना होता है जो इन्हीं स्थानों पर उपलब्ध होता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ ही टाइम स्लॉट भी एलॉट किया जाता है। खास बात यह है कि पुलों के ओपन रहने के दौरान हर वक्त ट्रेनर मौजूद रहता है जो आपको तैरने की ट्रेनिंग देता है.

Age group के अनुसार timing
 बीएचएस स्वीमिंग पूल के मैनेजर, नितिन दास ने बताया कि यह स्वीमिंग पूल ईवनिंग टाइम में खोला जाता है। इसमें अलग-अलग एज ग्रुप के लिए अलग टाइम रखा गया है। स्कूल स्टॉफ के अलावा यहां पर बाहरी लोग भी एडमिशन ले सकते हैं। बाहरी लोगों के लिए एक हजार रुपए और स्कूल स्टॉफ के लिए आठ सौ रुपए एडमिशन फीस रखी गई है। ब्वायज एज ग्रुप के लिए शाम 4.30 से 5.30. गल्र्स व लेडिज के लिए 5.30 से 6.30 बजे के बीच स्वीमिंग का टाइम निर्धारित किया गया है।  

कहां कितना चार्ज 
तरणताल जार्ज टाउन-
350 से 650 रुपए 
बीएचएस 
800 से 1000 रुपए 
बिशप जानसन स्कूल 
800 से 1500 रूपए 
(ये सभी चार्जेस मंथली हैं)

तरणताल की सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है। सिर्फ पानी लोडिंग का काम तेजी से चल रहा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा. 
रुस्तम खान, 
इंचार्ज जार्जटाउन तरण ताल व डिप्टी स्पोट्र्स ऑफिसर

सिर्फ चार स्थान पब्लिक के लिए

सिटी मेंवैसे तो लगभग सभी होटलों के साथ ही दर्जनों अन्य स्थानों पर स्वीमिंग पूल बने हैं। लेकिन, सभी स्थानों पर कामन पब्लिक की इंट्री एलाऊ नहीं है। सिटी में प्राइम लोकेशन पर स्थित सिर्फ चार स्वीमिंग पुल ऐसे हैं जो पब्लिक और स्वीमर्स के लिए हैं। इनमें एक जार्ज टाउन एरिया स्थित तरणताल है। इसके अलावा बिशप जानसन स्कूल, ब्वायज हाई स्कूल और भारद्वाज स्विमिंग ओपन फॉर आल है। यहां कोई भी व्यक्ति इंट्री ले सकता है। बाकी स्थानों पर यह फेसेलिटी उन्हीं को मिलती है जो या तो क्लब के मेम्बर हैं या फिर कस्टमर।

क्या है process & fees

जार्ज टाउन स्थित तरणताल में एडमिशन लेने वालों को मंथली 350 से 650 रुपए पे करने पड़ते हैं। साढ़े तीन सौ रुपए फीस बच्चों के लिए है और एडल्ट्स और टीनएज ग्रुप से चार्ज के तौर पर साढ़े छह सौ रुपए लिए जाते हैं। बिशप जानसन स्कूल और ब्वायज हाई स्कूल में कुछ खास बाहरी लोगों को ही इंंट्री की परमिशन है। बिशप जानसन स्कूल में स्थित पूल में उतरने के लिए स्टाफ मेम्बर्स को 800 रुपए और आउटर्स को 1500 रुपए तक पेमेंट करना होता है। बीएचएस में स्कूल के बच्चों के लिए रेट 800 रुपए और आउटर्स के लिए 1000 रुपए पे करने पर यह फेसेलिटी अवेल की जा सकती है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म सब्मिट करना होता है जो इन्हीं स्थानों पर उपलब्ध होता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ ही टाइम स्लॉट भी एलॉट किया जाता है। खास बात यह है कि पुलों के ओपन रहने के दौरान हर वक्त ट्रेनर मौजूद रहता है जो आपको तैरने की ट्रेनिंग देता है।

Age group के अनुसार timing

 बीएचएस स्वीमिंग पूल के मैनेजर, नितिन दास ने बताया कि यह स्वीमिंग पूल ईवनिंग टाइम में खोला जाता है। इसमें अलग-अलग एज ग्रुप के लिए अलग टाइम रखा गया है। स्कूल स्टॉफ के अलावा यहां पर बाहरी लोग भी एडमिशन ले सकते हैं। बाहरी लोगों के लिए एक हजार रुपए और स्कूल स्टॉफ के लिए आठ सौ रुपए एडमिशन फीस रखी गई है। ब्वायज एज ग्रुप के लिए शाम 4.30 से 5.30. गल्र्स व लेडिज के लिए 5.30 से 6.30 बजे के बीच स्वीमिंग का टाइम निर्धारित किया गया है।  

कहां कितना चार्ज 

तरणताल जार्ज टाउन-

350 से 650 रुपए 

बीएचएस 

800 से 1000 रुपए 

बिशप जानसन स्कूल 

800 से 1500 रूपए 

(ये सभी चार्जेस मंथली हैं)

तरणताल की सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है। सिर्फ पानी लोडिंग का काम तेजी से चल रहा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा. 

रुस्तम खान, 

इंचार्ज जार्जटाउन तरण ताल व डिप्टी स्पोट्र्स ऑफिसर