भाजपा ने उतारे थे पांच प्रत्याशी, चार को मिली सफलता

क्रास वोटिंग से सपा और कांग्रेस को मिला मुस्कुराने का मौका, एक-एक प्रत्याशी जीते

prayagraj@inext.co.in

नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में भाजपा का बोलबाला रहा। छह में से चार सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों ने कब्जा जमा लिया। क्रास वोटिंग के चलते समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के एक-एक प्रत्याशी को भी मुस्कुराने का मौका मिल गया। भाजपा और समाजवादी पार्टी के एक-एक प्रत्याशी को पराजय का सामना करना पड़ा। नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव को लेकर पार्षदों के साथ मंत्री, सांसद, विधायक और एमएलसी में भी जोश देखने को मिला। सिर्फ तीन ऐसे थे जो वोट डालने के लिए नहीं पहुंच सके। इसमें दो पार्षद भी शामिल थे। चुनाव को लेकर निगम सभागार में जबरदस्त भीड़भाड़ रही।

इन्होंने किया था नामांकन

निगम परिसर में सुबह से ही जबरदस्त भीड़ नजर आई। कार्यकारिणी के चुनाव में बसपा ने कोई रुचि नहीं दिखायी। छह पदों के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें भाजपा के पांच, सपा के दो और कांग्रेस का एक प्रत्याशी शामिल रहा। जगमोहन गुप्ता, नंदलाल हेला, कमलेश तिवारी, अमरजीत सिंह, मो आजम और अल्पना निषाद के हाथ सफलता लगी। भाजपा के अखिलेश सिंह और समाजवादी पार्टी के अजय यादव को निराश होना पड़ा।

लखनऊ से पहुंचे वोट डालने

इस चुनाव को भाजपा और सपा ने पूरी गंभीरता से लिया था। इसी के चलते दोनों भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल के साथ प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अलावा समाजवादी पार्टी के एमएलसी वासुदेव यादव व शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी समय रहते वोट डालने के लिए सदन में पहुंचे। स्थानीय निवासी होने के चलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का नाम भी वोटर लिस्ट में था लेकिन वह वोट डालने नहीं पहुंच सके।

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन

चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी गयीं। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी लेकिन, पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश में सब हवा हो गया। यहां तक कि जीतने के बाद विजयी पार्षदों की फोटो में भी सोशल डिस्टेंसिंग नदारद रही। उधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नफीस अनवर द्वारा राहुल गांधी से संबंधित नारे लगाने का वीडियो वायरल किया गया, यह भी चर्चा में रहा। विजयी कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देने वालों में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, पार्षद किरण जयसवाल, कुसुमलता गुप्ता, नीलम यादव, सविता भारती, सविता देवी, सविता केसरवानी, अनिल कुशवाहा, शिव भारती, शिवांगी मिश्रा सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी जीत का जश्न मनाने में पीछे नहीं रहे।

80

है नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों की संख्या

78

पार्षदों ने चुनाव में किया मताधिकार का प्रयोग

08

मंत्री, सांसद, विधायकों को डालना था वोट

07

मंत्री, विधायक और सांसद पहुंचे वोट डालने

05

प्रत्याशी उतारे थे भारतीय जनता पार्टी ने

04

भाजपा प्रत्याशियों को मिली जीत, एक हारा

02

प्रत्याशी उतारे से समाजवादी पार्टी ने, एक को मिली जीत

01

प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से जीतने में सफल

सांसद, मंत्री, विधायकों ने डाले वोट

सिद्धार्थ नाथ सिंह, कैबिनेट मिनिस्टर

नंद गोपाल गुप्ता नंदी, कैबिनेट मिनिस्टर

रीता बहुगुणा जोशी, सांसद

केशरी देवी पटेल, सांसद

हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक

सुरेश त्रिपाठी, एमएलसी

वासुदेव यादव, एमएलसी

ये नहीं पहुंच सके वोट डालने

केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम

दो पार्षद

ऐसे पूरी हुई प्रक्रिया

दोपहर एक बजे तक चला नामांकन

दो से पांच बजे तक हुई वोटिंग

पांच बजे के बाद शुरू हुई काउंटिंग

5.40 बजे घोषित किया गया रिजल्ट

ये छह सदस्य पहले चुने जा चुके

अनीश अहमद

नीलम यादव

शिव भारतीया

सत्येन्द्र चोपड़ा

अशोक सिंह

मिथिलेश सिंह

इनका खत्म हुआ था कार्यकाल

जिया उबैद

ओपी द्विवेदी

अनिल कुशवाहा

कमलेश सिंह

सुनीता श्रीवास्तव

उर्मिला यादव

पार्षदों ने किया मतदान

35 भारतीय जनता पार्टी

24 समाजवादी पार्टी

11 कांग्रेस

03 बहुजन समाज पार्टी

07 निर्दलीय व अन्य