प्रयागराज (ब्यूरो)। तीन राउंड में हुए इस कॉम्पटीशन में नेहा शर्मा ने जीत दर्ज की। उन्होंने कॉम्पटीशन के सभी राउंड में बेहतर प्रदर्शन किया। नेहा से जब निर्णायकों ने पूछा कि - यदि उन्हें यह खिताब मिल जाता है तो वह क्या करना चाहती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मेरी नजर में हर बेटी मिस इंडिया और मिस वल्र्ड है। यदि उन्हें यह खिताब मिलता है तो वह बेटी बचाओ और सशक्त बनाओ पर काम करेंगी। साथ ही अलग-अलग जगह जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उन बेटियों को मंच उपलब्ध कराएंगी जो कि परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण मुकाम हासिल नहीं कर पातीं। नेहा के पति रत्नेश शर्मा प्रयागराज में ही व्यवसाय से जुड़े हैं। नेहा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीकाम की पढ़ाई पूरी की है। वर्तमान में फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। साथ ही एक कुशल उद्घोषक भी हैं। नेहा को शहर के कला एवं संस्कृति से जुड़े सभी लोगों ने बधाई दी।