-सेंट्रल गवर्नमेंट 95 स्मार्ट सिटी में करा रहा है चैलेंज

-प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बनाए कई प्लान

-साइकिल चलाने वालों को मिलेगी हर जगह प्राथमिकता

PRAYAGRAJ: अगर आप भी साइक्लिंग के शौकीन हैं तो प्रयागराज में आपके लिए कुछ स्पेशल होने वाला है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने साइक्लिंग को प्रमोट करने के लिए साइकिल्स फॉर चेंज चैलेंज कैंपेन शुरू किया है। इसमें स्मार्ट सिटी प्रयागराज भी शामिल है। साइकिल चलाने वालों को ज्यादा सुविधाएं देने और उन्हें साइक्लिंग से जोड़ने के लिए प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कई प्लान बनाए हैं। इसके लिए साइकिल चलाने वाले भी अब आगे आ रहे हैं।

कुछ नया करना है

सेंट्रल गवर्नमेंट के मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग ने प्रोग्राम लांच किया है 'साइकिल्स फॉर चेंज चैलेंज'। इसका उद्देश्य है देश में ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रमोशन करना। कॉम्पटीशन 95 स्मार्ट सिटीज में हो रहा है, इसमें प्रयागराज भी शामिल है। प्रतियोगिता का मकसद है सभी 95 शहरों में साइक्लिंग को प्रमोट करने के लिए कुछ नया करना। स्मार्ट सिटी लोगों को क्या सुविधाएं देते हैं। क्या नई योजना बनाते हैं, जिससे साइकिल को प्रोत्साहन मिले, यही चैलेंज है।

हो चुकी है प्लानिंग

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने साइकिलिंग को प्रमोट करने के लिए कई प्लानिंग की है, जो इस तरह है

-साइकिल रिपेयर शॉप का उत्थान किया जाएगा।

-दुकान चलाने वालों को बैठने के लिए प्रॉपर स्थान दिया जाएगा, कियॉस्क बनाया जाएगा।

-साइकिल की फ्री पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा।

-साइकिल वालों से टोकन नहीं लिया जाएगा।

-प्रॉमिनेंट प्लेसेस पर 10-10, 20-20 साइकिल की पार्किंग क्रिएट की जाएगी।

-यहां बोर्ड लगाकर लोहे का स्टैंड रखा जाएगा, ताकि साइकिल चलाने वालों को ये लगे कि उनके लिए सुविधा शुरू हो रही है। इससे लोग साइकिल चलाने के लिए इंस्पायर होंगे।

-साइकिल खरीदने वाले गरीब तबके के लोगों को सब्सिडी दी जा सकती है।

स्टूडेंट्स के लिए है यह है प्लानिंग

-साइकिल से स्कूल आने वाले बच्चों को आधे घंटे तक की देरी माफ हो।

-फिजिकल क्लास की ट्रेनिंग से छूट दी जाए। उनको दस नंबर एक्स्ट्रा दिए जाएं।

-ऐसे स्टूडेंट्स की फीस में भी कुछ कमी की जाए।

-मोटर साइकिल की पार्किंग स्कूल के अंदर न करने दी जाए।

-साइकिल को ही स्कूल कैंपस के अंदर पार्क करने दिया जाए। उनसे साइकिल स्टैंड चार्ज न लिया जाए।

कुछ सड़कों पर बन सकती है साइकिल लेन

-सरदार पटेल मार्ग पर तनिष्क शो रूम से लेकर सुभाष चौराहे तक साइकिल फ्री लेन बनाई जा सकती है। यहां केवल साइकिल से और पैदल चलने वाले लोग ही आ जा सकेंगे।

-हर वीकेंड को साइकिल मेला लगाने का भी प्रस्ताव है।

-चंद्रशेखर आजाद पार्क में साइकिल से आने वालों को अंदर पार्किंग की व्यवस्था की जाए, उनसे टिकट न लिया जाए।

-40-45 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक बनाने की प्लानिंग है।

-जगह-जगह साइकिल का ट्रैक बनाया जाएगा। जिससे लोगों को लगे कि साइकिल को प्रमोट किया जा रहा है।

वर्किंग लोगों के लिए यह है प्लानिंग

-साइकिल टु वर्क, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ऐसा रूल बना सकते हैं कि साइकिल से ऑफिस आने वाले इंप्लॉयीज को दो हजार रुपए एक्स्ट्रा दिए जाएं। उन्हें ट्रांसपोर्ट अलाउंस भी दिया जाए।

-प्राइवेट कंपनी में जिसको 12 हजार सैलरी

12 हजार रुपये जिसको सैलरी मिल रही है, प्राइवेट कंपनी कहे कि साइकिल से आएगो तो तुमको एक हजार रुपये और दिया जाएगा।

जुड़ रहे हैं साइकिल क्लब

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने साइकिल प्रमोटर का वॉट्सअप ग्रुप बनाया है। इसमें कमिश्नर, एडीजी, आईजी के साथ ही करीब 150 से अधिक लोग जुड़ चुके हैं, जो साइकिल चलाते हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मिशन मैनेजर संजीव कुमार सिन्हा ने रविवार को विभिन्न साइकिल क्लबों के साथ वेब मीटिंग की। इसमें साइक्लो सिटी क्लब के निखिल मलंग, नीरज खेरा, प्रयागराज पेंडुलर्स के मनीष मिश्रा, राइड गैंजेस के डा। क्षितिज श्रीवास्तव, डा। युगांतर पांडेय, अमिता गुप्ता, डा। रितू जैन, डा। अनुराग वर्मा, अजिताभ रायजादा, अभिजीत द्विवेदी अदि ने साइकिलिंग को प्रयागराज में प्रमोट करने के लिए अपने सुझाव दिए।

साइकिल चलाना पर्यावरण, हेल्थ और इकॉनमी तीनों के लिए बेस्ट है। इसीलिए गवर्नमेंट साइक्लिंग को प्रमोट कर रही है। प्रयागराज में जल्द ही साइकिल चलाने वालों के लिए कई सुविधाएं क्रिएट की जा रही हैं। इसका असर दिखेगा। लोग साइकिल चलाना पसंद करेंगे।

-संजीव कुमार सिन्हा

मिशन मैनेजर

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड