प्रयागराज (ब्यूरो)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने सोमवार को इंटरमीडिएट व हाईस्कूल का रिजल्ट जारी किया। अचानक जारी किए गए रिजल्ट को लेकर स्कूल व कॉलेज के जिम्मेदार ही नहीं छात्र भी परेशान नजर आए। रिजल्ट जारी करने के लिए डेट पहले से निर्धारित नहीं थी। इंटरमीडिएट में पासिंग परसेंटेज 87.98 रहा, जोकि पिछले वर्ष के पासिंग परसेंट 87.33 के आसपास ही रहा। हाईस्कूल के रिजल्ट में भी बहुत ज्यादा ग्रोथ नजर नहीं आई। इस बार सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत बताया गया। जबकि पिछले वर्ष 2023 का रिजल्ट 93.12 फीसदी था। आंकड़े गवाह हैं कि सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हो सकी है।
हाईस्कूल में जिले को 11 वां स्थान
अचानक सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट पर गौर करें तो ओवर ऑल जिले में पासिंग परसेंटेज बेहतर रहा। आंकड़े इस बात के पुख्ता गवाही दे रहे हैं। केवल दो साल 2023 व 2024 के रिजल्ट के आंकलन मात्र से स्थिति आइने की तरह साफ दिखाई दे रही है। इंटरमीडिएट में ही नहीं हाईस्कूल के रिजल्ट में भी पिछले वर्षों की अपेक्षा ग्रोथ की स्थिति ठीक रही। कमोवेश हालात पिछले वर्ष में आए पासिंग परसेंटेज के आसपास ही इस बार भी घूमते रहे। इसके मुताबिक पासिंग परसेंटेज .65 फीसदी बढ़ गया है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए हाईस्कूल के रिजल्ट में रीजन वाइस प्रयागराज की स्थिति बहुत ठीक नहीं है। बोर्ड के कुल 17 रीजन में प्रयागराज को कुल 92.72 प्रतिशत पाकर 11-वें पायदान पर रहा।
इंटर में आखिरी पायदान पर
सीबीएससी बोर्ड द्वारा इंटर मीडिएट का रिजल्ट हाईस्कूल से भी लो पोजीशन में रहा। बोर्ड द्वारा जारी रीजन वाइस लिस्ट में प्रयागराज का ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 78.25 प्रतिशत ही रहा। ऐसी स्थिति में सीबीएसई बोर्ड के सभी 17 रीजन में इस जिले का नाम सबसे नीचे अंतिम पायदान पर अंकित मिलता। रीजन में अंतिम 17 वें नंबर पर खड़े प्रयागराज को देखकर जिले की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। आंकड़े और हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि सीबीएसई बोर्ड के इंटर मीडिएट का रिजल्ट कुल मिलाकर इस बार भी बहुत अच्छा नहीं रहा।
जेंडर वाइस पासिंग परसेंटेज इंटर
जेंडर 2023 2024
गल्र्स 90.68 91.52
ब्वायज 84.67 85.12
ट्रांसजेंडर 60.00 50.00
जेंडर वार पासिंग परसेंटेज हाईस्कूल
जेंडर 2023 2024
गल्र्स 94.25 94.75
ब्वायज 92.27 92.71
ट्रांसजेंडर 90.00 91.00
छात्राओं का रिजल्ट छह फीसदी ज्यादा
बेटों से बेटियों की क्षमता को कम आंकने वालों के लिए सीबीएसई बोर्ड का यह रिजल्ट सबक देने वाला है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को जारी हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट के रिजल्ट में एक बार फिर बेटियों का दबदबा कायम रहा। ओवर ऑल जारी की गई दोनों कक्षाओं के रिजल्ट पर गौर किया जाय तो हाईस्कूल में बेटियों का पासिंग प्रतिशत 94.75 प्रतिशत है। जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 92.71 फसीदी है। इसी तरह इंटर मीडिएट की परीक्षा में भी 91.52 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज केल 85.12 प्रतिशत ही बताया गया है।