- एनआईसी में पहुंचे चयनितों को सीएम ने ऑनलाइन किया सम्बोधित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित अधिकारियों को सोमवार को ऑन लाइन आयोजन के जरिए नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर प्रयागराज एनआईसी में जिले से चयनित अधिकारियों को बुलाया गया। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चयनित अधिकारियों के साथ ऑन लाइन वार्ता करते हुए उन्हें संबोधित किया। प्रयागराज के एनआईसी में जिले में चयनित 27 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों में से 02 महिला अधिकारियों-स्वाती पाण्डेय एवं नाजुक जहां को लखनऊ में सीएम द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।

एनआईसी में जन प्रतिनिधियों ने बांटे नियुक्ति पत्र

सीएम के ऑनलाइन सम्बोधन के बाद जिले के जन प्रतिनिधियों ने सभी चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान चयनित 25 में से 24 अधिकारी मौजूद रहे। जिन्हें विधायक मेजा नीलम करवरिया, विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्या, विधायक सोरांव डा। जमुना प्रसाद, सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी के प्रतिनिधि एवं विधायक बारा डॉ। अजय कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर डीएम, सीडीओ, उप निदेशक युवा कल्याण सन्दीप कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी निदेश कुमार मौजूद रहे। नियुक्ति पत्र पाने वाले अधिकारियों में श्वेता सोनी, स्वाती पाण्डेय, आशीष कुमार मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, देश दीपक जोशी, अजय कुमार सरोज, अनूप कुमार द्विवेदी, अभिनव शुक्ला, प्रदीप कुमार, आशुतोष गौतम, रवि शंकर कुशवाहा, अमित सिंह, अंशू मिश्रा, अविनाश कुमार मल्ल, धीरज कुमार गुप्ता, अंकित शुक्ला, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अनुज त्रिपाठी, अभषेक, नीतेश शुक्ला, भानू मिश्रा, रंजना कुमारी, प्रदीप कुमार सुरेश मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। नवचयनित अधिकारियों ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन की सराहना करते हुए युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग में पूरे मनोयोग से शासन की नीतियों एवं कार्यक्रमों को संचालित करने का संकल्प लिया गया।