प्रयागराज (ब्यूरो)नैनी पुलिस महाठग अनूप चौधरी से पूछताछ करेगी। अनूप चौधरी और उसके साथियों के खिलाफ नैनी थाने में केस दर्ज किया गया है। अनूप चौधरी पर छह करोड़ रुपये ले लेने का आरोप है। यह आरोप नैनी के कारोबारी ने लगाया है। नैनी पुलिस मामले की जांच कर रही है। नैनी का कारोबारी ढाई सौ करोड़ लोन लेने के सिलसिले में अनूप चौधरी के सम्पर्क में आया था। लोन तो नहीं मिला मगर महाठग ने कारोबारी को छह करोड़ का चूना लगा दिया। अनूप चौधरी अभी अयोध्या जेल में है। अनूप को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
कंस्ट्रक्शन कंपनी का कारोबार
नैनी के रहने वाले कारोबारी विपिन मिश्रा का कंस्ट्रक्शन का काम है। विपिन की कंपनी को फाइनेंशियल प्राब्लम थी। जिस पर उन्होंने अपने परिचित जयेंद्र से ढाई सौ करोड़ रुपये लोन दिलाने की बात कही। जयेंद्र ने विपिन की मुलाकात 2021 में दिल्ली में जतिन व्यास और सुरेश थोराट से कराई। जतिन व्यास और सुरेश थोराट ने विपिन की मुलाकात अनूप चौधरी से कराई। जालसाज अनूप चौधरी ने विपिन को ढाई सौ करोड़ रुपये लोन दिलाने का आश्वास दिया। इसके लिए उसने विपिन से छह करोड़ ले लिए। छह करोड़ देने के कुछ दिन बात जब लोन की बावत विपिन ने अनूप चौधरी से बात की तो मामला पलट गया। अनूप और उसके साथी टालमटोल करने लगे।
जान से मारने की धमकी दी
विपिन ने जब अपने रुपये वापस लेने के लिए दबाव बनाया तो 12 जुलाई को अनूप चौधरी नैनी में विपिन के घर आया। बातचीत के दौरान दोनों पक्ष में गरमागरमी हो गई। अनूप चौधरी ने विपिन को जान से मरवा देने की धमकी दी। इसके बाद अनूप चौधरी और उसके साथियों ने विपिन की पिटाई कर दी और भाग निकले। विपिन ने लखनऊ और नोएडा में अनूप चौधरी के बारे में जानकारी जुटाई तो उसके काले कारनामों का पता चला। नौ अगस्त को विपिन ने नैनी थाने में अनूप चौधरी, जयेंद्र सिंह, सुरेश थोराट, जतिन व्यास, संतोष कुमार के नाम धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी का केस दर्ज कराया। केस दर्ज करने के बाद अनूप और उसके साथियों की तलाश में नैनी पुलिस लखनऊ, अयोध्या के अलावा चेन्नई भी गई। मगर अनूप का पता नहीं चल सका। इस बीच हाईकोर्ट में अनूप ने याचिका दायर कर दी। जिस पर पुलिस ठंडी पड़ गई।

अदालत से बी वारंट लेकर अनूप को प्रयागराज लाकर पूछताछ की जाएगी। नकदी बरामदगी के लिए उसे कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा।
साजिद अली, अपराध निरीक्षक, थाना नैनी