प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ला विवि के प्रथम सत्र के उदघाटन कार्यक्रम के बाद एक घंटा रिजर्व कराया था। माना जा रहा था कि इस दौरान वह महाकुंभ-2025 की तैयारियों की प्रगति का जायजा लेंगे। हालांकि सीएम ने कार्यकम शुरू होने से पहले ही प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि साुधु संतों और पर्यटकों की सुविधाओं के मददनेजर तैयारियों को विराम दिया जाए।

कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
45 मिनट तक चली बैठक में उन्होंने उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का कार्य किसी भी हाल में समय पर पूरा होना चाहिए। वह पुलिस लाइन के होङ्क्षल्डग एरिया में बनाए गए ग्रीन हाउस में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। लगभग 45 मिनट तक हुई इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सीएम ने महाकुंभ को लेकर लगभग साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये की निर्माणाधीन 384 बड़ी परियोजनाओं की प्रगति को जाना। कहा कि इस महाआयोजन के लिए सरकार की ओर से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी मगर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी कार्य समय पर पूरे होने चाहिए। खासतौर पर पुल, रेलवे ओवरब्रिज, सड़क, सीवर, एसटीपी आदि की परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि महाकुंभ में स्वच्छता को लेकर बेहतर प्रबंध करने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से सभी बड़ी परियोजनाओं के पूरे होने के समय की जानकारी ली। महाकुंभ मेलाधिकारी ने गंगा पर बन रहे सिक्सलेन पुल, रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग, पक्के स्नान घाटों, रिवर फ्रंट टाइप रोड्स, मठ-मंदिरों के जीर्णोद्धार व बड़ी सड़क परियोजनाओं का कितना काम हो चुका है और कितना कार्य शेष है की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के साथ ही साधु-संतों के लिए सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए जाएं। माघ मेला के दौरान गंगा की निर्मलता की भी जानकारी ली। गंगा जल की गुणवत्ता आगे भी मेंटेन रखने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, एडीजी भानु भाष्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरङ्क्षवद कुमार चौहान, सीडीओ गौरव कुमार, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग भी मौजूद रहे।