प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मेडल और सर्टिफिकेट पाने की उम्मीद में पहुंचे सैकड़ों युवा छात्रों खुशी से झूम रहे थे। चेहरे पर थिरक रही मुस्कान लिए सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इंतजार की बेकरारी ऐसी थी कि सभी की निगाहें मंच पर ही टिकी रहीं। मंगलवार को सिविल लाइंस होटल रामा कांटीनेंटल के हॉल में कुछ ही नजारा देखने को मिला। मौथा का था अमृता विश्वविद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड का। प्रोग्राम में शहर के उन छात्र व छात्राओं सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 80 परसेंट से अधिक माक्र्स हासिल किये थे। फंक्शन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। चीफ गेस्ट डीसीपी सिटी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को सम्मानित किया।

नौ बजे ही फुल हो गया हॉल
सुबह करीब नौ बजे से ही होटल रामा कांटीनेंटल के हॉल में मेधावी छात्रों की भीड़ जुटने लगी थी। सभी अपने-अपने पैरेंट्स व टीचर्स के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। गेट पर लगाए गए काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों की भीड़ लगी रही। इंट्री कराने के बाद छात्र हॉल के अंदर प्रवेश किए। देखते ही देखते पूरा हॉल इन विद्यार्थियों से खचाखच भर गया। स्थिति यह रही हॉल फुल होने के बाद जगह कम पड़ गई। करीब साढ़े पांच सौ छात्रों को सम्मानित किया।

बेहतरीन नागरिक भी बनें
प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करने के लिए पहुंचे डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने शानदार अंक पाने वाले छात्रों के प्रयास की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत आप सभी ने बेहतर माक्र्स लनो के लिए किया है, उतना ही प्रयास अपने को बेहतरीन नागरिक बनाने के लिए करें। यह समाज हम सभी से मिलकर बनता है और सभी को बेहतर नागरिक बनकर समाज को आगे बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी निभानी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से छात्रों का मनोबल बढ़ता है। उन्हें और अच्छा करने के लिए प्रेरणा मिलती है। उनके पीछे पढ़ाई कर रहे छात्र भी मोटीवेट होंगे कि उन्हें भी यह मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि यह सफलता की एक सीढ़ी है। आगे और प्रयास व मेहनत और लगन से पढ़ाई करें। इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे डीसीपी का स्वागत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटोरियल हेड श्याम शरण ने किया। उन्होंने पायलेट राइटिंग इस इमोशन के डेलीगेट आशीष और उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के प्रयागराज जोन के कलस्टर हेड मुदित खत्री को तुलसी का पौधा भेंट करके किया। प्रोग्राम का संचालन नुपुर कपूर ने किया।

दस टीचर्स को किया गया सम्मानित
प्रोग्राम के दौरान बेस्ट रिजल्ट देने वाले दस स्कूलों के टीचर्स को भी सम्मानित किया गया। इन सभी को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के आरईएच ने मोमेंटो भेंट किया तो उन्होंने भी इसके लिए थैंक्स बोला और कहा कि इस तरह के प्रयास और बेहतर करने के लिए मोटीवेट करते हैं।