प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेश भर से उठ रही सिपाही भर्ती परीक्षा को पेपर लीक के आधार पर निरस्त करने की मांग को गंभीरता से संज्ञान ले लिया है। भर्ती बोर्ड ने इस प्रकरण की जांच शुरू करा दी है और एक्स पर पोस्ट करके पेपर लीक का एवीडेंस शेयर करने का आग्रह प्रतियोगी छात्रों से किया है। बोर्ड ने एवीडेंट सेंड करने के लिए आनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराये हैं। एवीडेंस सब्मिट करने के लिए प्रतियोगियों को शुक्रवार को शाम छह बजे तक का वक्त दिया है। सोशल मीडिया पर की पोस्ट में कहा गया है कि एवीडेंस के आधार पर आगे की कार्रवाई के संबंध में फैसला लिया जायेगा। इस पोस्ट पर प्रतियोगी छात्रों ने कमेंट और शेयर करना शुरू कर दिया। इसी से उम्मीद जताई जा रही है कि एवीडेंस मिलने पर बोर्ड बड़ा फैसला ले सकता है।

प्रदेश भर में बनाये गये थे सेंटर
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 75 जिलों में किया था।
परीक्षा का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी को किया गया था।
करीब 60 हजार पदों के लिए 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
दो दिन में परीक्षा चार पालियों में आयोजित की गई थी।
इसके लिए पूरे प्रदेश में 2377 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

चौथी पाली का पेपर हुआ लीक
परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों का कहना है कि 18 फरवरी को दूसरी पाली का पेपर आंसर के साथ वायरल हुआ था। उनका दावा है कि यह परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही मार्केट में आ गया था। यह कापी हाथ से लिखी गई थी। यह प्रकरण वायरल हुआ तो परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों में रोष फैल गया। पूरी भर्ती परीक्षा को ही निरस्त करने की मांग उनकी तरफ से उठायी जाने लगी। इसे लेकर तहसील स्तर तक पर प्रदर्शन किया गया।

एक्स पर छाया पेपर लीक प्रकरण
पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का प्रकरण 19 फरवरी से एक्स पर छाया हुआ है। जिस पर कई दिनों की सफाई के बाद 22 फरवरी को पुलिस भर्ती बोर्ड ने सुबह करीब दस बजे एक्स पर पोस्ट डाली। जिसमें कहा गया है कि आरक्षी भर्ती 23 की लिखित परीक्षा के कुछ प्रश्न पत्रों के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल सूचना के बारे में सुसंगत प्रमाण-साक्ष्य अपने प्रत्यावेदन के साथ शाम छह बजे तक भेजा जा सकता है। इसके लिए अपर सचिव भर्ती बोर्ड की ओर से पत्र जारी किया गया है।


02
दिन 17, 18 को आयोजित हुई थी भर्ती परीक्षा
75
जिलों में हुआ था परीक्षा का आयोजन
48
लाख अभ्यर्थियों ने किया है परीक्षा के लिए आवेदन
2377
परीक्षा केंद्र बनाए गए थे परीक्षा के लिए
60
हजार पदों पर होनी है नियुक्ति