ठगी के शिकार लोगों ने सिविल लाइन थाने का किया घेराव

ALLAHABAD: शहर की एक प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी द्वारा लोगों को लोन देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का एक बड़ा मामला समाने आया है। कम्पनी द्वारा लाखों रुपए की ठगी के शिकार लोगों ने शुक्रवार को सिविल लाइंस थाने का घेराव किया। लोगों का आरोप है कि कम्पनी द्वारा लोगों को सस्ते और कम ब्याज पर लोन दे दावा किया गया था। मगर अचानक कम्पनी के लोग कार्यलय बंद कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने लोगों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दिया है। कंपनी ने सिविल एरिया में हाट स्टफ चौराहे के पास आफिस खोल रखा था। जार्जटाउन क्षेत्र के रहने वाले मुकुल श्रीवास्तव का आरोप है कि कम्पनी ने लोन देने के नाम पर फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग चार्ज व स्टाम्प चार्ज के नाम पर सैकड़ों लोगों से पैसे ऐंठ लिए है। बीस से पचीस दिन के भीतर लोगों को लोन देने का दावा किया था। लेकिन लोन देने की बारी आयी तो कंपनी वाले ताला बंदकर फरार हो गए। ठगी का शिकार होने वालों में आलोक पाण्डेय, प्रदीप कुमार, सुरेन्द्र पाठक, काशी प्रसाद सोनी, राकेश कुमार पाठक, अनिल कुमार, आलोक कुमार वर्मा, जितेन्द्र केसरवानी समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों शामिल हैं।