प्रयागराज ब्यूरो । एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। बैठक में पर्यटन विभाग, विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, निवेश मित्र पोर्टल सहित अन्य सम्बंधित विषयों की बिंदुवार समीक्षा की गयी।

एलडीएम को दिए निर्देश

बैठक में एडीएम प्रशासन ने बैंको में लम्बित मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना से सम्बंधित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित कराये जाने का निर्देश एलडीएम को दिया है। राजकीय औद्योगिक आस्थान फूलपुर के भूमि को राजस्व अभिलेखों में उद्योग विभाग के नाम से अंकित न होने तथा अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित विषय के सम्बंध में एडीएम प्रशासन ने उपजिलाधिकारी फूलपुर एवं उपायुक्त उद्योग को समन्वय बनाते हुए प्रकरण को निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।

एक माह में स्थापित होंगे उद्यम

राजकीय औद्योगिक आस्थान फूलपुर एवं मिनी औद्योगिक आस्थान सोरांव में आवंटित भूखण्डों पर ईकाई स्थापित न करने के कारण उसके निरस्तीकरण से सम्बंधित बिंदु पर सम्बंधित उद्यमियों के द्वारा और समय दिए जाने के अनुरोध किए जाने पर एडीएम प्रशासन ने सम्बंधित उद्यमियों को पुन: दिए गए समय के अंदर उद्यम स्थापित किए जाने के लिए कहा है। उद्यमियों के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र नैनी में नालियों की सफाई, जल निकासी और विद्युत ट्रिपिंग सहित अन्य समस्यायें बताये जाने पर एडीएम प्रशासन ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाये। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए एडीएम प्रशासन प्रशासन ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग शरद टण्डन, उद्योग बंधु व्यापार मण्डल से मुरारी लाल अग्रवाल, नटवर लाल तथा उद्यमीगण सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जीएसटी से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

बैठक में प्रयागराज व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी/नगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल के नेतृत्व में ट्रैफिक,नगर निगम, बिजली, बैंक और जीएसटी से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की। सुशांत केसरवानी ने मुद्रा ऋण के संबंध में एलडीएम बैंक के समक्ष मुद्दा उठाया और व्यापारियों को लोन ना दिए जाने के विषय में अवगत कराया। जिसमे की एलडीएम बैंक ने व्यापारियों को तुरंत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लोन निर्गत किए जाने का आश्वासन दिया और व्यापार मंडल के द्वारा भेजी गई फाइल का प्राथमिकता से किए जाने का आश्वसान दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी (कटरा), संगठन मंत्री इंजीनियर विवेक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष बबलू जारी , अखिलेश केसरवानी, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुशील जयसवाल, प्रशांत पांडे, मुसाब खान उपस्थित रहे।