प्रयागराज ब्यूरो यह अवार्ड समता साहित्य एकेडमी नागपुर, महाराष्ट्र की ओर से 17 सितम्बर को होटल द्वारिका माई कांफ्रेंस हाल में दिया जाएगा। इस अवसर पर डॉ आरपी वर्मा ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि साहित्य से समाज की सेवा करता रहूंगा। अंबेडकर नगर निवासी शिक्षाविद डॉ वर्मा की शिक्षा इविवि, बीएचयू, संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी तथा लखनऊ विवि से डीलिट् किया है। वह राजकीय डिग्री कालेज गोसाईखेडा, उन्नाव में हिन्दी के विभाग हैं। प्रो (डा) आरपी वर्मा ने उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज में अध्यक्ष के पद पर रहते हुए चयन बोर्ड का आधुनिकीकरण किया है। चयन बोर्ड की नई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, हेल्पलाइन, हेल्प डेस्क, आनलाइन आवेदन, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करवाया था।
उल्लेखनीय है कि चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरपी वर्मा प्रतिष्ठित कवि, लेखक कहानीकार, उपन्यासकार एवं समीक्षक है। शोध कार्य के क्षेत्र में डॉ आरपी वर्मा ब्रज एवं अवधि साहित्य में कार्य कर चुके हैं। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में तथा शोध ग्रंथों में डॉ आरपी वर्मा ने 300 से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिक्षाविद डॉ वर्मा ने 400 से अधिक शोध पत्रों का प्रकाशन और 20 पुस्तकों का संपादन किया है।

By: Inextlive | Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 01:02:39 (IST)