प्रयागराज ब्यूरो । अतीक की संपत्तियों को तेजी से कुर्क किया जा रहा है। अब प्रशासन बहुत ही कीमती जमीन को कब्जे में लेने की तैयारी में है। पुलिस ने जानकारी दी है कि झूंसी क्षेत्र इस 13 बीघा जमीन प्राइम लोकेशन पर है। जो वाराणसी हाईवे से कनेक्ट होने के साथ ही रोड किनारे है। जिसे अतीक ने अपने बाहुबल व गुंडई के दम पर अर्जित की है। सूत्रों की माने तो 13 बीघा यानी 207 बिस्वा जमीन वर्तमान में 128 करोड़ के आसपास की है। यह जमीन अपने करीबियों व रिश्तेदारों के नाम पर ले रखा है। ताकि प्रशासन की कार्रवाई से बच सके। जिले के अंदर धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या और पूरामुफ्ती थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अतीक व उनके गुर्गों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसको लेकर दोनों प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र तक मिल चुका है।

सलाखों के पीछे हैं यह चारों
अपराध और गुनाहों का इस कदर असर पड़ा कि अतीक की पूरी फैफिली आज शायद अफसोस कर रही होगी। खुद माफिया अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में गुनाहों की सजा काट रहे है। उसके आईएस 227 गैंग का सेकंड मैन कहा जाने वाला भाई अशरफ बरेली जेल में है। उसका छोटा बेटा अली और बड़ा बेटा उमर तक सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सूबे के मुख्यमंत्री की तारीफ करती नहीं थक रही है। ताकि उनपर होने वाली कार्रवाई पर ब्रेक लग सके।