- प्रख्यात पा‌र्श्व गायक हरिहरन की स्तुतियों सजा श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव

- मुम्बई से आए गई पाश्‌र्र्व गायकों के गीतों पर झूमते रहे श्रोता

ALLAHABAD: श्री पत्थरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से शुक्रवार को श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव का भक्तिमय आयोजन किया यगा। महोत्सव में बालीवुड के प्रसिद्ध पा‌र्श्व गायक हरिहरन की मधुर आवाज पर श्रोता मंत्रमुग्ध नजर आए। कार्यक्रम में मुम्बई से आए कई पा‌र्श्व गायकों ने भक्ति में डूबे सुरों की ऐसी तान छेड़ी की हर कोई आस्था से लबरेज हो उठा। संगीतमय प्रस्तुतियों से पहले मंडलायुक्त राजन शुक्ला ने भगवान श्री राम के सिंहासनरूढ़ होने पर उनका पूजन कर आरती उतारी। इसके बाद पटना से विशेष रूप से बुलाया गए शंख वादक पं। विपिन मिश्र ने शंख ध्वनि से भगवान के राज्याभिषेक की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न वाद्य यंत्रों और शंख के बीच जुगलबंदी को अनोखे अंदाज में पेश किया।

हर गीत पर बजी ताली

संगीत संध्या के दौरान हरिहरन व अन्य पा‌र्श्व गायकों की प्रस्तुतियों पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजायी। हरिहर ने भी अपनी मधुर आवाज से भगवान के भजनों की मोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उन्होंने बालीवुड के अपने कई फेमस गानों को भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हरियाणा से आए कलाकारों ने वहां की परम्परा को दर्शाते हुए लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थान के सपेरों के लोकनृत्य कालबेलिया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम में जस्टिस राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक आरके चतुर्वेदी ने भगवान श्री राम व माता जानकी की आरती उतारी और माला पहनाकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गृहस्थ संत पं। देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी ने कमेटी की ओर से किए जा रहे कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कमेटी के मीडिया प्रभारी लल्लू लाल गुप्ता सौरभ ने किया। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।