प्रयागराज ब्यूरो । घर-घर कूड़ा कलेक्ट करने वाली गाड़ी यदि कचरा लेने नहीं पहुंचती तो शहर के लोग कॉल कहां करें? शहर के लोगों के जेहन में यह सवाल कौंध रहा होगा। इन शहरियों की तरफ से शनिवार को यह सवाल नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में मुद्दा बन गया। समिति के सदस्यों द्वारा पब्लिक की ओर से यह सवाल उस वक्त उठाया गया जब स्वच्छता को लेकर चर्चा चल रही थी। सदस्यों के द्वारा इस प्रश्न को लेकर आवाज बुलंद की गई तो बात निष्कर्ष तक जा चहुंची। अध्यक्षता कर रहे महापौर व नगर आयुक्त के जरिए हर दरवाजे पर स्टीकर लगवाने का सुझाव रखा गया। इस हर घर स्टीकर के प्रस्ताव को समिति के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से पास किया गया। क्योंकि इसके जरिए स्वच्छता को लेकर पब्लिक तो अवेयर होगी ही, कूड़ा नहीं उठाने वालों के लापरवाही की पोल भी खुल जाएगी। यह सब स्टीकर से कैसे संभव होगा? जानने के लिए आप को पूरी खबर को जरूर पढि़ए।

प्राप्त सूचना पर अफसर लेंगे एक्शन
नगर निगम एरिया में कुल सौ वार्ड हैं। इन वार्डों में दो लाख से भी अधिक भवन हैं। वार्डों में स्वच्छता को लेकर नगर निगम नित नए प्रयास कर रहा है। इसके लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाते हैं। बावजूद इसके घरों से निकला कूड़ा लोग रोड पर कहीं कोने में फेक देते हैं। इससे मंशा के अनुरूप शहर की स्वच्छता का काम नहीं हो पा रहा है। यह देखते हुए पिछले कई वर्षों से घर-घर कूड़ा कलेक्शन के लिए प्राइवेट कंपनी हॉयर की गई। कंपनी के जरिए कलेक्ट किए गए कचरे को बसवार प्लांट में ले जाकर उसका अलग-अलग तरीके से निस्तारित करने का काम करती है। बावजूद इसके कुछ वार्डों में अक्सर ऐसा हो जाता है कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ी नहीं पहुंच पाती। ऐसे में लोगों के पास नंबर आदि होता नहीं लिहाजा वह चाहकर भी इस बात की सूचना विभाग को नहीं दे पाते। कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया है कि हर दरवाजे पर एक जागरूकता स्टीकर लगाया जाय। इस स्टीकर पर स्वच्छता के श्लोगन और रोड पर कूड़ा नहीं फेकने व लगने वाले जुर्माने आदि की डिटेल अंकित की जाय। साथ ही घर-घर कूड़ा कलेक्ट करने वाली कंपनी का नंबर भी उस स्टीकर पर लिखा जाय। एक नंबर नगर निगम का भी लिखा कर लोगों के दरवाजे चस्पा करा दिया। मानना है कि इससे जिस दिन गाड़ी कूड़ा लेने नहीं पहुंचेगी लोग दिए गए नंबर पर कॉल जरूर करेंगे। कॉल करने के बावजूद यदि कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ी नहीं जाती तो वे सीधे नगर निगम के नंबर पर कॉल करके सूचना दे सकेंगे। इससे तत्काल अफसर उस वार्ड में कूड़ा कलेक्शन के लिए गाड़ी भेज सकेंगे। साथ ही कंपनियों की लापरवाही का स्तर भी अफसरों को पता चल जाएगा।

सफाई कर्मियों की भी लगेगी हाजिरी!
फील्ड में काम करने वाले सफाई कर्मियों को भी हर रोज हाजिरी लगानी होगी। यह व्यवस्था अमल में आई तो सफाई कर्मियों को इसका बड़ा मिलेगा। सुपरवाइजर काम करने के बाद भी उनकी उपस्थिति के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे। साथ ही यह भी पता चलेगा कि सफाई कर्मचारी अपनी बीट पर काम करने समय से जा रहे हैं या नहीं। हाजिरी के लिए व्यवस्था कराने की बात खुद नगर आयुक्त के द्वारा कार्यकारिणी समिति की बैठक में की गई थी।