प्रयागराज ब्यूरो । चौड़ीकरण के चलते उड़ रही धूल कालिंदीपुर एरिया में लोगों के लिए बनी समस्या
नगर निगम के अफसरों पर समस्या के प्रति उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं स्थानीय लोग
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: यहां धूल से पब्लिक परेशान है, नगर आयुक्त कहां हैं? लोगों की समस्या वह वह क्यों नहीं देख पा रहे हैं? यह बातें मैं नहीं बल्कि कालिंदीपुरम के लोगों का कहना है। उनकी परेशानी के पीछे रोड चौड़ीकरण को लेकर चल रही तोडफ़ोड़ है। दरअसल चौड़ीकरण की जद में आए मकानों को तोड़ा जा रहा है। ऊपर से रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए जेसीबी से दोनों तरफ खोदाई की जा रही है। यही वह कारण है जिससे उड़ रही धूल ने लोगों का जीना दुश्वार कर दी है।

वाटर स्प्रे की जरूरत बता रहे लोग
तेलियरगंज रसूलाबाद और कीडगंज व सलोरी एरिया से लेकर शहर के कालिंदीपुरम में भी रोड चौड़ी का काम तेजी से चल रहा है। बताते हैं कि कालिंदीपुरम में सादाब चौराहे से सीआईएसएफ तिराहा होते हुए 120 फीट रोड ट्रिपलआईटी तक चौड़ी की जाएगी। रोड के दोनों तरफ करीब सात-सात फीड सड़क को चौड़ा किया जाएगा। रोड किनारे स्थित सैकड़ों मकानों दुकानों के आगे का आंशिक भाग चौड़ीकरण के दायरे में आ गया है। निशान लगाकर मकान खुद से तोडऩे के लिए पीडीए ने भवन स्वामियों को निर्देश दिया था। अब लोग खुद से मकान तोड़ रहे हैं। उधर प्रशासनिक मशीनरी रोड के दोनों तरफ नाली आदि बनाने के लिए खोदने का काम कर रही है। इससे उड़ रही धूल यहां रहने वालों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। लोग बताते हैं कि हवा में उड़ रही धूल के कारण उनका जीना दुश्वार हो गया है। घर हो या दुकान के सामान धूल जमने से दिन में तीन से चार बार सफाई करनी पड़ रही है। बावजूद इसके धूल को शांत कराने के लिए नगर निगम के द्वारा यहां भी पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को पब्लिक की इस समस्या से कोई सरोकार नहीं रहा। नगर आयुक्त भी इस तरफ ध्यान देना व निरीक्षण करके पब्लिक की परेशानी को देखना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

पब्लिक कोट
कालिंदीपुरम सादाब चौराहे से सीआईएसएफ तिराहा होते हुए 120 फीट
ट्रिपलआईटी तक यह सड़क चौड़ी की जा रही है। चौड़ीकरण के दायरे में आए मकान तो टूट ही रहे हैं सड़क के किनारे भी खोदाई चल रही है। ऐसे में उड़ रही धूल से जीना दुश्वार हो गया है। डस्ट एलर्जी के भय से मास्क लगाकर शॉप में काम करना पड़ रहा है।
सतीश मिश्रा, कालिंदीपुरम

सड़क खोद दी गई है, ऊपर से मकान भी टूट रहे हैं। उड़ रही धूल के कारण दुकानदारी प्रभावित हो गई है। कस्टमर इस तरफ आने से कतराने लगे हैं। आसपास के सभी दुकानदार व घरों में रहने वाले लोग भी इस धूल से परेशान हैं। पानी का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा है। इससे यदि बीमारी फैल गई तो हालात बदतर हो जाएंगे। दुकानदारों में सफाई करते देर नहीं सामानों पर एक परत की धूल बैठ जाती है।
संतोष साहू, कालिंदीपुरम

धूल से समस्या इतनी है कि हम बता नहीं सकते। आप खुद ही देख लीजिए थोड़ीदेर खड़े रहें तो आप के कपड़े धूल से सन जाएंगे। पानी छिड़काव की बात यहां कोई सुनने वाला नहीं है। सबसे ज्यादा परेशानी तो बुजुर्गों व बच्चों को है। इस धूल से उनमें अस्थमा जैसी बीमारी हो सकती है। इसका असर आज नहीं कल तो सेहत पर होगा ही।
मुन्ना सिंह, कालिंदीपुरम कॉलोनी

पूरी दुकानदारी खराब हो गई है भाई साहब। बस आप इतना समझिए कि हम दुकानदार ऐसी स्थिति में किसी सूरत वक्त काट रहे हैं। हालात बहुत ही खराब हैं। दिन में ही नहीं रात में भी गाडिय़ां व हवा चलने पर धूल काफी उड़ती है। दुकान तो दुकान आस पास रहने वाले लोगों के घरों में उनका भी सांस लेना मुश्किल हो गया है।
सरवर अहमद, कालिंदीपुरम कॉलोनी