प्रयागराज (ब्यूरो)। सिविल लाइंस पत्थरगिरजा घर के पास सजी मार्केट में दुकान लगाने वाले मनोज बताते हैं कि इस बार लोगों की जरूरत और उनकी डिमांड के आधार पर अलग-अलग रेट के सामान उपलब्ध है। अगर बात करवा की जाए, तो उनके पास मिट्टी के करवा ही 70 रुपए से लेकर 110 रुपए तक है। इसके साथ ही चांदी और पीतल के करवा भी लोगों के लिए रखे गए है। जिससे वह अपनी डिमांड के हिसाब से उनकी परर्चेजिंग कर सके। इसके अलावा पूजा की कम्प्लीट थाली से लेकर थाली, चलनी, लोटा का सेट भी बना कर रखा गया है। जिससे लेागों को भटकना ना पड़े, पूरा सेट एक ही स्थान पर पैकेज के रूप में मिल जाए। उन्होंने बताया कि महिलाएं पूजा की थाली का सेट लेना ज्यादा पसंद करती है। हालांकि कुछ महिलाएं सभी सामान अलग-अलग वैरायटी की लेती है। ऐसे में सभी चीजों का साथ रखना पड़ता है।

पहला करवाचौथ बनाना चाहती है खास
करवाचौथ की तैयारी में जुटी सोमन शर्मा ने बताया कि उनका ये पहला करवाचौथ है। लास्ट इयर दिसंबर में उनकी शादी हुई थी। इसलिए वह अपने पहले करवाचौथ को खास बनाना चाहती है। इसके लिए पूरी शापिंग के दौरान वह अपने पति को साथ रख रही है। जिससे सामनों की शापिंग उनकी पसंद का कर सके। उन्होंने बताया कि

करवा - 70 से 110 रुपए प्रति पीस
थाली, चलनी, लोटा सेट - 350 से 850 रुपए प्रति पीस
16 श्रृंगार - 10 रुपए प्रति पीस
चलनी - 35 से 100 रुपए, डेकोरेशन के हिसाब से प्रति पीस
माला - 10 से 850 रुपए पीस
लड़ी - 50 रुपए पीस




पहले करवाचौथ को लेकर हूं एक्साइटेड
आकांक्षा श्रीवास्तव और सृजन श्रीवास्तव का ये पहला करवाचौथ है। आकांक्षा बताती हैं कि वह इसको लेकर काफी एक्साइटेड है। पहले करवाचौथ को खास बनाने के लिए वह लगातार खूब शापिंग कर रही है। उन्होंने अपने पति के साथ करवाचौथ की पूजा के बाद बाहर डिनर का प्रोग्राम भी बनाया है। साथ ही उनके पति सृजन श्रीवास्तव ने एडवांस गिफ्ट के रूप में आईफोन दिया है। जिससे उनका उत्साह और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि इस करवाचौथ को वो अपने लिए यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी। जिससे पूरी लाइफ वह अपने करवाचौथ को याद रख सके।