प्रयागराज ब्यूरो । को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। इसी तरह फूलपुर में हुए हादसे में घायल 30 वर्षीय बृजभान यादव ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया.कर्मचारी सुरेंद्र पांडेय मेजा थाना क्षेत्र के जगेपुर गांव निवसी रामदुलार पांडेय का बेटा था। वह चार दिन पूर्व साइकिल से ड्यूटी जा रहा था। लखनपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दिया था। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र को पुलिस लोकल हॉस्पिटल ले गए। वहां से रेफर के बाद एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया था। यहां सोमवार को उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उधर 22 जनवरी को बरना नदी के पास हुए हादसे में घायल दूध टैंकर के चालक बृजभान यादव पुत्र फूलचंद ने भी सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह फूलपुर इलाके के पूरे ठकुराइन प्रतापपुर का निवासी था। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को पुलिस परिजनों के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने कहा कि हादसा किस गाड़ी से हुआ यह पता नहीं चल सका है। जबकि मेजा थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने कहा कि बाइक चालक की तलाश की जा रही है।