प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इंटर की परीक्षा में भारी भरकम नंबर लाने के बाद भी सुकून नही मिलता है। क्योंकि स्टूडेंट्स के कंधों पर काम्पिटिशन क्वालिफाई करने की जिम्मेदारी होती है। मंगलवार को नीट 2024 का रिजल्ट आने के बाद इस एग्जाम को क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसका श्रेय अपने संगे संबंधियों व टीचर्स को दिया है। उनका कहना है कि वह भविष्य में कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं।

8 से 10 घंटे पढ़ाई कर पाई सफलता
आरएस ग्लोबल मंसूराबाद कि छात्रा प्रतीक्षा दुबे ने इंटरमीडिएट में 95 फीसदी अंक प्राप्त करने के बाद नीट में 5630 वां रैंक प्राप्त किया है। नवाबगंज की निवासी प्रतीक्षा के पिता दीपक दुबे इंजीनियर और माता श्रद्धा दुबे है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढाई कर सफलता अर्जित की है। सफलता को श्रेय माता पिता को दिया है। विद्यालय संस्थापक सरस्वती प्रसाद त्रिपाठी और प्रबंधक प्रशांत त्रिपाठी ने प्रतीक्षा को शुभकामना दी है। प्रिंसिपल प्रियंवदा पांडे ने कहा कि प्रतीक्षा पर हम सबको गर्व है। हमें पूर्ण विश्वास है कि एक कुशल चिकित्सक बनकर देश की सेवा करेंगी।

बाबा की प्रेरणा से बनेंगे डॉक्टर
जौनपुर के रहने वाले प्रभव श्रीवास्तव ने प्रयागराज के महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर से पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने नीट 2024 में सफलता अर्जित कर स्कूल का नाम रौशन किया है। वह बताते हैं कि बाबा डॉ। नंद कुमार श्रीवास्तव से प्रेरणा लेकर वह भविष्य में कुशल डॉक्टर बनना चाहते हैं। उनके पिता सौरभ श्रीवास्तव एडवोकेट व माता श्वेता श्रीवास्तव हैं। नीट की तैयारी के लिये प्रभव ने आनलाइन कोचिंग की और पहले ही प्रयास मे 662 नंबर लाकर सफलजा अर्जित की है।

तीन छात्राओं ने लहराया परचम
शहर के सुलेम सराय एरिया के एमवी कांवेंट इंटर कॉलेज की छात्राएं सारा अग्रवाल, चित्राक्षी श्रीवास्तव और रिया कुमार ने नीट में बेहतर रैंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया है। कॉलेज के उप प्रधानाचार्य अनिल त्रिवेदी ने बताया कि तीनों को क्रमश: 4597, 3642 और 9853 रैंक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और कॉलेज शिक्षकगण को दिया है।
------------
पांडेय क्लासेज के 122 छात्रों को सफलता
पांडेय क्लासेज के 122 छात्रों ने नीट 2024 में सफलता अर्जित कर संस्थान का नाम रोशन किया है। 50 छात्रों के 650 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। शानदार रिजल्ट के लिए संस्थान निदेशक बृजेश कुमार पांडेय ने इसका श्रेय भौतिक विज्ञान विशेषज्ञ डॉ। एससी पांडेय, विनय पांडेय, डेविड सर के मार्गदर्शन, रसायन विज्ञान के इंजी आरके सिंह, नीरज पांडेय, जीव विज्ञान के डॉ। सुमंत सिंह, अनाउददीन सर और शालिनी पांडेय को दिया है। नया बैच आरंभ हो चुका है। संस्थान में आनलाइन और आफलाइन क्लासेज संचालित हो रही हैं। बताया कि किसी भी स्कूल के टाप थ्री रैंक प्राप्त स्टूडेंट को फीस में 50 फीसदी तक छूट और 97 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को निशुल्क पढ़ाया जाएगा। नीट में 600 से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को संस्थान द्वारा क्लास और टेस्ट सीरीज दोनो कीफीस में सौ फीसदी छूट दी जाएगी।