प्रयागराज (ब्यूरो)। सरस्वती हाई सिटी में स्थित प्रो। राजेंद्र ङ्क्षसह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में संचालित होने वाले यूजी और पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रक्रिया का आगाज बुधवार से हो जाएगा। एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन को अनिवार्य किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी काउंसिलिंग की डेट जारी अलग से जारी करेगी। प्रवेश की प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के जरिए पूरी की जाएगी।
चार इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में भी प्रवेश
स्टेट यूनिवर्सिटी ने इस बार कैंपस में चार नये इंटीग्रेटेड कोर्स फिजिकल मोड में चलाने का फैसला लिया है। इसमें इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन आट््र्स, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन कामर्स, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन साइंस और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट को शामिल किया गया है। पीजी में एमएसएसी, एमकाम, एमए और एमएसडब्ल्यू में प्रवेश होंगे। यहां कुल 18 सब्जेक्ट्स को सेलेक्ट करने का आप्शन छात्रों के पास होगा। यूनिवर्सिटी की तरफ से डिटेल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
कोर्सेज के लिए फीस स्ट्रक्चर
बीकाम-एमकाम इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रति सेमेस्टर फीस प्रथम छह सेमेस्टर के लिए 9250 रुपये और अंतिम चार सेमेस्टर के लिए 12250 रुपये होगी
बीबीए-एमबीए में प्रथम छह सेमेस्टर के लिए 12,250 रुपये और अंतिम चार सेमेस्टर के लिए 14750 रुपये होगी
बीए-एमए में प्रथम छह सेमेस्टर के लिए 7250 रुपये प्रति सेमेस्टर और अंतिम चार सेमेस्टर के लिए 9250 रुपये प्रति सेमेस्टर होगी
बीएससी-एमएससी कोर्स में शुरू के छह सेमेस्टर के लिए 11250 रुपये और अंतिम चार सेमेस्टर के लिए 13750 रुपये प्रति सेमेस्टर होगी
20 मई से शुरू होगा समर वेकेशन
स्टेट यूनिवर्सिटी ने समर वेकेशन का शेडयूल भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक यूनिवर्सिटी में 20 मई से दो जुलाई तक अवकाश रहेगा। वाइस चांसलर प्रो। अखिलेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि इस ड्यूरेशन में यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं संचालित होती रहेंगी। इस अवधि के मध्य जो शिक्षक परीक्षा/प्रवेश कार्य के दौरान ड्यूटी प्रदान करेंगे उन्हें एक के बदले एक प्रतिकर अवकाश पूर्व की भांति दिया जाएगा।
एनसीसी बी अथवा सी प्रमाणपत्र धारक को 2.5 प्रतिशत व उत्कृष्ट खिलाड़ी को पांच प्रतिशत अधिभार दिया जाएगा। प्रवेश के लिए 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। एससी व एसटी के लिए 35 प्रतिशत अंक की अर्हता निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 19 कौशल विकास पाठ्यक्रमों की सूची भी विश्वविद्यालय ने जारी की है।
प्रो। अखिलेश कुमार ङ्क्षसह
वाइस चांसलर, रज्जू भइया स्टेट यूनिवर्सिटी