प्रयागराज ब्यूरो । बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल की हत्या से जुड़ा एक और वीडियो रविवार को सामने आया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर गनर राघवेंद्र को दौड़ाकर गम मारा गया था। जिस गली में जान बचाने के लिए राघवेंद्र भागा था उसमें रहने वाले लोग शूट आउट का मंजर देखकर सहम गए थे। बम पीठ में लगते ही राघवेंद्र पेट के बल जमीन पर गिर पड़ा और पूरी गली धुआं से भर गई। यह सब देख रहे लोगों का पहले तो जान बचाकर भागे। धुआं कुछ कम हुआ तो डरे हुए दो युवक कांस्टेबल के पास पहुंचे। बगैर देर किए सहारा देकर घायल राघवेंद्र को लेकर सुरक्षित एक कमरे में चले गए।

बम के धुआं से भर गई थी गली
धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय जयंतीपुर में गली के पास उमेश पाल व उसके गनर पर शूटरों द्वारा गोलियां बरसा दी गईं। गोलियों की तड़तड़ाहट व शुटआउट कांड को देखकर एक युवती चीखते हुए सामने बड़े से गेट के अंदर की ओर भागी। वीडियो में दिखाई दे रही युवती उमेश पाल की भतीजी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि वह भागते उमेश पाल की भतीजी परिजनों को बुला रही थी कि चाचा को गोली मार दिए बाहर आओ। उसकी अवाज सुनकर एक महिला व कुछ पड़ोसी बाहर आगे। जब तक उमेश पाल का गनर गली के अंदर गेट की तरफ भाग रहा था। वह सभी कुछ समझ पाते कि गनर राघवेंद्र को को बम मार दिया गया। पीठ में बम लगते ही राघवेंद्र जमीन पर गिर गया और पूरी गली धुआं-धुआं हो गई। यह सब देखकर घरों से बाहर निकले लोग दहशत में आ गए। धुआं थोड़ा हलका हुआ तो दो युवक हिम्मत करके दबे पांव आगे आए। दोनों के द्वारा घायल सिपाही को सहारा देकर उठाया गया और बगैर देर किए युवक राघवेंद्र को सुरक्षित करने के लिए एक कमरे में ले गए।

शुक्र है कि बच गई महिला व युवती
वीडियो में सबसे पहले बाहर की तरफ से एक युवती गली के अंदर घर की तरफ भागती हुई आई।
तब तक उसके परिजन व पड़ोसी दरवाजे से बाहर आ गए। वह गली की तरफ बढ़े ही थे कि उमेश पाल का गनर भी युवती के पीछे-पीछे गली के अंदर भागता हुआ आ गया।
लोग कुछ करते इसके पहले शूटरों ने गनर को पीछे से बम मार दिया। गनर के गिरते ही युवती फिर गेट से निकली ओर गली के बाहर की ओर आने लगी।
मगर, घायल सिपाही के पास तक पहुंची थी कि गली के बाहर शूटरों के तांडव को देखकर वह फिर लौटी और गेट के अंदर खड़ी होकर असहाय की तरफ सब कुछ देखती रही।
इन सब के बीच गली में एक मैक्सी पहले हुए एक महिला भी बाहर आई। अंदर जाने में यदि वह महिला और युवती थोड़ी देर करती तो शायद उनकी भी जान चली गई होती।