प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एनसीआर खेल संघ के तत्वावधान में अंतर मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को एजीएम जोगिंदर सिंह लाकरा ने किया। उद्घाटन मुकाबला रेल कारखाना झांसी और रेल सुरक्षा बल के बीच खेला गया। इसमें झांसी की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रेल सुरक्षा बल टीम ने 20 ओवर में 09 विकेट खो कर 94 रन बनाए। नरेश धनकर ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। जीतेंद्र शर्मा ने तीन और अनिल जैकब, रोहित कुमार एवं लकी सिंह ने 02-02 विकेट लिए। जवाब में रेल कारखाना झाँसी की टीम ने मात्र दो विकेट के नुकसान पर 17 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जेपी सिंह ने 40, सचिन शिवहरे ने 26 और कुनाल ने 23 रन बनाए। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक प्रताप सिहं शमी एवं उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एवं मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/योजना बीपी सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रयागराज, झाँसी, आगरा, झाँसी, रेल सुरक्षा बल एवं मुख्यालय समेत कुल 06 टीमें हिस्सा ले रहीं है। मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया एवं खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।