प्रयागराज (ब्यूरो)। रेलवे के कर्मचारी कितने सजग हैं इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि महज पंद्रह मिनट में आग बुझा ली गई। आग लगने की यह घटना रात में हुई। जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज संख्या दो पर एस एण्ड टी केबिल बॉक्स में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में रेल कर्मचारी एक्टिव हो गए। फायर इस्टिंग्यूसर का इस्तेमाल करके आग को काबू में कर लिया गया। जांच में पता चला कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। सतर्कता का प्रदर्शन करने वाले रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को भेंट करके प्रोत्साहित भी किया है।
शनिवार रात करीब 11 बजे प्रयागराज जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज दो पर एस एण्ड टी केबिल बॉक्स में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आरपीएफ के विकास कुमार ने फौरन इसकी सूचना जारी की। जिस पर विद्युत विभाग के टेक्नीशियन संतोष कुमार, टेक्नीशियन प्रकाश जायसवाल, संविदा स्वच्छता कर्मी आकाश कुमार, संविदा स्वच्छता कर्मी चंद्रहास एवं स्वच्छता कर्मी सुपरवाइजर राकेश कुमार एक्टिव हो गए। फौरन लाइट का कनेक्शन बंद करके फायर इस्टिंग्यूसर का इस्तेमाल करके आग को काबू में किया गया। घटना की जानकारी होने पर मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने सभी कर्मचारियों से भेंट की। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि आगामी महाकुंभ में रेलवे की अहम भूमिका है। हम सभी को सजगता के साथ कार्य करके श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुखद यात्रा का अनुभव देना है।