प्रयागराज ब्यूरो । मौनी अमावस्या की भीड़ को सकुशल स्नान करा चुके मेला प्रशासन के हौंसले बुलंद हैं। आज वसंत पंचमी है। ऐेसे में वसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है। यातायात विभाग ने रूट प्लान बना लिया है। वहीं रेलवे और रोडवेज ने भी कमर कस ली है। मौसम खराब होने की वजह से मेला क्षेत्र में वसंत पंचमी को लेकर मंगलवार को ज्यादा भीड़ तो नहीं जुटी। मगर बुधवार को स्नान पर्व पर भीड़ के लिए सारे प्रबंध कर लिए गए हैं। मेला प्रशासन का प्रयास है कि वसंत पंचमी पर भीड़ सकुशल स्नान करके वापस लौट जाए। इसके लिए तैयारियों के लिए पुलिस और प्रशासन के अफसरों की बैठक दिन भर जारी रही।

पैदल जाना पड़ेगा मेला के अंदर

वसंत पंचमी पर मेले में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। वाहनों को मंगलवार शाम आठ बजे से मेला क्षेत्र में जाने से रोक दिया गया। चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध पंद्रह फरवरी आधी रात तक लागू रहेगा। हालांकि भीड़ कम होने पर दो पहिया वाहनों के प्रवेश को छूट मिल सकती है। बाकी पार्किंग की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। परेड ग्राउंड, बक्शी बांध कछार पार्किंग में शहर से मेला में जाने वाले अपने वाहन खड़ा कर सकेंगे। वहीं, जौनपुर और वाराणसी से आने वाले मेलार्थियों के वाहन झूंसी त्रिवेणीपुरम स्थित मेला पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। कानपुर की ओर से आने वाले मेलार्थियों के वाहन सीएमपी डिग्री कालेज, केपी कालेज मैदान, सीएवी इंटर कालेज मैदान और विद्या वाहिनी स्कूल मैदान में खड़े कराए जाएंगे। बक्शीबांध और परेड ग्राउंड से मेलार्थियों को मेला के अंदर पैदल ही जाना पड़ेगा।

आज बंद रहेगा अक्षयवट दर्शन
वसंत पंचमी पर अक्षय वट के दर्शन नहीं हो सकेंगे। भीड़ के मद्देनजर यह निर्णय मेला प्रशासन ने लिया है। वसंत पंचमी के बाद दूसरे दिन से सुबह सात बजे से शाम को साढ़े सात बजे तक अक्षय वट दर्शन के लिए खोला जाएगा।


रेलवे और रोडवेज तैयार
वसंत पंचमी पर अधिकतर लोकल भीड़ ही होती है। मगर भीड़ की सुविधा को लेकर रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था कर रखी है। वहीं, रोडवेज ने भी सौ से ज्यादा अतिरिक्त बसों का प्रबंध किया है। ताकि मेलार्थियों को असुविधा न हो सके।

यातायात विभाग के लिए बड़ी चुनौती
मौनी अमावस्या पर शहर जाम हो चुका है। मौनी अमावस्या पर्व और दूसरे दिन शहरियों को लगातार अड़तालिस घंटा तक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। खासतौर से मेला के आसपास के एरिया में रहने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। ऐसे में वसंत पंचमी पर्व पर जाम की समस्या से निबटना यातायात विभाग के लिए बड़ी चुनौती है।

चाकचौबंद है सुरक्षा व्यवस्था
मौनी आमावस्या की भीडृ को संभाल चुका मेला प्रशासन वसंत पंचमी पर भी भीड़ को लेकर अपनी पूरी तैयारी में है। मेला क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी तरह से निगाह रखी जा रही है। वहीं, एनडीआरएफ, एटीएस, बम स्क्वायड टीम, रैपिड एक्शन फोर्स स्पेशली तैनात की गई है। जबकि यूपी पुलिस के जवान चौबीस घंटे मेला की सुरक्षा संभाले हुए हैं। मेला डीआईजी डा.राजीव नारायण मिश्रा ने जूनियर अफसरों के साथ बैठक करके सुरक्षा को लेकर समीक्षा की।