प्रयागराज ब्यूरो । अब रेलवे भी गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश देगा। रेलवे अपने यात्रियों को बताएगा कि कैसे गंगा को स्वच्छ रखा जा सकता है। इसके लिए रेलवे के प्रयागराज मंडल और नमामि गंगे मिशन के बीच करार हुआ है। गंगा को स्वच्छ रखने के संदेश को यात्रियों को देने के लिए छिवकी जंक्शन को सेंटर बनाया जाएगा। करार होने के बाद रेलवे ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही छिवकी रेलवे जंक्शन पर गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के संदेश यात्रियों को नजर आएंगे। यात्रियों को जागरुक किया जाएगा कि कैसे गंगा को स्वच्छ रखा जा सकता है। इसके लिए योजना बनाई जा रही है।

नमामि गंगे मिशन ने जोड़ा रेलवे को

जल शक्ति मंत्रालय के तहत चल रहे नमामि गंगे मिशन में गंगा को स्वच्छ रखने का अभियान चलाया जा रहा है। नमामि गंगे मिशन ने अपने अभियान की सफलता के लिए रेलवे को अपना सहयोगी बनाया है। इसके लिए छिवकी जंक्शन का चयन किया गया है। छिवकी जंक्शन पर जगह जगह गंगा को स्वच्छ रखने संबंधी पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाए जाने की योजना है। इसके अलावा अन्य किस माध्यम से जंक्शन पर यात्रियों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरुक किया जा सकता है इस पर भी विचार करके योजना बनाई जाएगी।

अभियान के लिए एएमयू पर हस्ताक्षर
गंगा को स्वच्छ रखने संबंधी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, सचिव नमामि गंगे मिशन जी अशोक, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रयागराज मंडल नवीन प्रकाश और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के साथ चर्चा हुई। जिसमें छिवकी रेलवे जंक्शन को गंगा स्वच्छता को लेकर मॉडल जंक्शन बनाने पर चर्चा हुई। इसके बार नमामि गंगे मिशन के अफसर और रेलवे अफसरों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। रेलवे अफसरों ने भरोसा दिलाया कि नमामि गंगे मिशन को जन जन तक पहुंचाने के लिए रेलवे पूरा सहयोग करेगा।