प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। रेलवे अपनी खाली जमीनों का व्यवसायिक इस्तेमाल करेगा। इसके लिए खाली जमीनों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने प्रयागराज कानपुर रूट पर पडऩे वाले स्टेशनों के आसपास खाली जमीनों की रिपोर्ट तलब की है। शनिवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कानपुर रूट पर अमृत योजना के तहत पुर्नविकसित किए जा रहे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने जूनियर अफसरों से यात्री सुविधाओं को लेकर जानकारी ली।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला शनिवार को निरीक्षण पर निकले। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने प्रयागराज कानपुर रूट पर अनवरगंज, पनकी धाम, गोविंदपुरी और कानपुर सेंट्रल जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इन स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्री सुविधाओं को लेकर उन्नयन कार्य चल रहा है। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने पुर्ननिर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही रेलवे की खाली पड़ी जमीनों इंजीनियरिंग, वाणिज्य और निर्माण विभाग के पर्यवेक्षक स्तर की संयुक्त टीम से ब्यौरा तलब किया। बताया गया कि खाली पड़ी जमीनों का व्यवसायिक उपयोग किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान संतोष कुमार त्रिपाठी सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं अन्य अफसर मौजूद रहे।