प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ में मेलार्थियों के सकुशल आने जाने का पूरा दरोमदार रेलवे पर है। ऐसे में रेलवे चौबीस घंटे अपनी तैयारी में लगा हुआ है। गुरुवार को रेलवे अफसरों ने चल रही तैयारी के बारे में मेला प्रशासन से जानकारी साझा की। कुंभ मेला अधिकारी ने रेलवे की तैयारी की पावर प्रेजेंटेशन देखी। इस दौरान कई बिंदुओं पर कुंभ मेला अधिकारी ने अपना सुझाव दिया। मंडलायुक्त ने भी अपना सुझाव दिया। तैयारी को लेकर कुंभ मेला अधिकारी ने गुणवत्ता पर पूरा जोर दिया। कहा कि कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी बराबर होनी चाहिए। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

अफसरों ने देखा पावर प्रेजेंटेशन

महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जंक्शन, रामबाग जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम जंक्शन, प्रयागराज छिवकी झूंसी जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, ओर सूबेदारगंज जंक्शन से यात्रियों के आवागमन को लेकर अफसरों ने विचार विमर्श किया। इस दौरान कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने यात्रियों के आवागमन को लेकर कई सुझाव दिए। सुझाव पर मुहर लगी तो अगली बैठक में संशोधित प्लान का ले आउट प्रेजेंटेशन देने के लिए निर्देश दिए गए। तय हुआ कि रेल से आने वाले यात्रियों को मेला क्षेत्र के बारे में आडियो, वीडियो, बैनर, लाउड स्पीकर और पम्फलेट से जानकारी दी जाएगी।

संयुक्त टीम करेगी निरीक्षण

प्रयागराज मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने कहा कि सभी स्टेशनों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण रेलवे और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा किया जाए। यात्रियों के मूवमेंट को लेकर स्थलीय निरीक्षण जरुरी है। इस पर कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने त्वरित संचार के लिए एसओपी के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, संपर्क मार्ग, विद्युुत केबिलों का स्थानांतरण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, शौचालय निर्माण, पार्किंग व्यवस्था पर भी अफसरों ने चर्चा की। समीक्षा बैठक में प्रशासन की तरफ से कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, प्रयागराज मंडल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के अलावा वाराणसी मंडल, लखनऊ मंडल के रेलवे अफसरे मौजूद रहे।