एनसीजेडसीसी में राजस्थानी फोक बैंड रिदम के कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

ALLAHABAD: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र का सभागार गुरुवार को राजस्थानी लोकरंगों की छटा से गुलजार हो उठा। राजस्थान के प्रख्यात फोक बैंड रिदम के कलाकारों ने भपंग, खारताल, जोगिया सारंगी व हारमोनियम की प्रस्तुति के जरिए दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।

सभागार में प्रख्यात रंगकर्मी अतुल यदुवंशी के निर्देशन में राजस्थान के कलाकारों उमर फारूक, बाबूलाल, जलेब खां व राम स्वरूप ने अपने 20 सहयोगियों के साथ रिदम प्रस्तुति को परवान चढ़ाया। उमर फारूक व महमूद खां ने भपंग की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की तो पारंपरिक पगड़ी पहनकर बाबूलाल ने जोगिया सारंगी की तान छेड़ी।

ढोल पर वीर सिंह, विशाल व मुंशी ने सहयोग दिया। जबकि शहनाई व सारंगी की प्रस्तुति बाबू ने की। संचालन डॉ। श्लेष गौतम ने किया। समारोह में वरिष्ठ रंगकर्मी अजामिल व्यास, धीरज अग्रवाल, सुजॉय घोषाल, सचिन केसरवानी, सुजाता केशरी, नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।