प्रयागराज ब्यूरो । गुरुवार को जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें राजेंद्र मिश्र उर्फ रज्जू को अध्यक्ष, दिनेश पांडेय को मंत्री चुना गया है। अध्यक्ष, मंत्री एवं अन्य पदों पर जीते प्रत्याशियों ने विजय जुलूस निकाला। जीते हुए प्रत्याशियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मतगणना के दौरान कोई अप्रिय स्थिति नहीं हुई। प्रत्याशियों के सहयोग के लिए एल्डर कमेटी ने आभार जताया है।
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव बुधवार को हुआ था। जिसमें कुल मतदाता 5972 में से 4378 मतदाताओं ने मतदान किया था। चुनाव के बाद मतपेटिकाएं संगम सभागार में सुरक्षित रखवा दी गई थीं। गुरुवार को संगम सभागार में सुबह नौ बजे से मतगणना कार्य शुरू किया गया। एल्डर कमेटी ने अध्यक्ष एवं मंत्री पद के प्रत्याशियों के सामने मतपेटिकाएं खुलवाईं। इसके बाद दोपहर बारह बजे तक मत पत्रों की छंटाई का कार्य चला।

परिणाम आते ही खुशी से झूमे समर्थक
छंटाई का काम पूरा होने के बाद मतों की गणना शुरू हुई। दोपहर में तीन बजे के बाद नजदीकी मतगणना परिणाम आने लगे तो जीत रहे प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। करीब चार बजे के बाद मतगणना परिणाम घोषित किए गए। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र देव पांडेय ने अध्यक्ष पद पर राजेंद्र मिश्र रज्जू, मंत्री पद पर दिनेश पांडेय, कोषाध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार यादव, संयुक्त मंत्री पद पर पंकज सिंह, ऑडिटर पद पर बृजेश सिंह सागर और लाइब्रेरियन पद पर प्यारे लाल पाल के नाम की घोषणा की। जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए विजय जुलूस निकाला। एक दूसरे को मिठाई खिलाई। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन देवेंद्र सिंह नगरहा, चुनाव अधिकारी राधा रमण मिश्र, सहायक चुनाव अधिकारी प्रमोद सिंह नीरज ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं। विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि नए पदाधिकारी संघ की गरिमा को महत्व देते हुए अधिवक्ता हित में सराहनीय कार्य करेंगे।

1068 मत पाकर अध्यक्ष बने राजेंद्र मिश्र।
988 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे अध्यक्ष प्रत्याशी केबी तिवारी।
416 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे अध्यक्ष प्रत्याशी कौशलेश सिंह।
1306 मत पाकर मंत्री बने दिनेश पांडेय।
835 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे मंत्री प्रत्याशी वरुण सिंह।
600 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे मंत्री प्रत्याशी जितेंद्र सिंह यादव।

जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव और मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतगणना परिणाम घोषित कर दिया गया है। सभी प्रत्याशियों ने सहयोग किया। जिला प्रशासन ने भी अपनी महती भूमिका निभाई। जिला अधिवक्ता संघ के नए पदाधिकारी अधिवक्ता हित में कार्य करें, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं।
नरेंद्र देव पांडेय
अध्यक्ष एल्डर कमेटी