प्रयागराज (ब्यूरो)। रेलवे कर्मचारी विनोद कुमार की बॉडी शुक्रवार सुबह कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली। बिस्तर से उठते ही यह मंजर देखकर परिवार में चीखपुकार मच गई। रोने पीटने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े। मालूम चलते ही पहुंची सिविल लाइंस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पूरे परिवार संग रहता था कॉलोनी में
पचास वर्षीय विनोद कुमार रेलवे का कर्मचारी है। बताते हैं कि वह सिविल लाइंस स्थित बलईपुर रेवले कॉलोनी में दो बेटे और दो बेटियों एवं पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ रहा करता था। गुरुवार रात खाना पीना के बाद सभी कमरे में सोने चले गए। सुबह परिजन बिस्तर से उठे तो विनोद की बॉडी कमरे में फांसी के फंदे से लटक रही थी। यह देखते ही परिवार के लोगों की हूक निकल गई। शोर मचाते हुए सभी रोने पीटने लगे। सुबह-सुबह उसके घर मातम सुनकर कॉलोनी में रहने वाले पड़ोसी भी जा पहुंची। लोगों के मुताबिक बॉडी केबिल की तार और एंगल के सहारे लटक रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में परिजनों द्वारा सुसाइड किए जाने की बात बताई गई। हालांकि परिवार के लोग सुसाइड का कारण नहीं बता सके।