प्रयागराज ब्यूरो । पुष्प वर्षा की गई। राम दल पूरी भव्यता के साथ निकाला गया। जगह जगह भ्रमण के बाद राम दल की चौकियां वापस रामलीला स्थल पर लौटीं। इस दौरान पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रही।

श्रीराम लीला कमेटी का रामदल भारद्वाज आश्रम से निकला। इसके पूर्व पूजन अर्चन किया गया। राम दल आनंद भवन, एयू चौराहा, नेतराम चौराहा, लक्ष्मी चौराहा, कचहरी होते हुए कटरा रामलीला प्रांगण पहुंचा। इस दौरान सत्तर लाख रुपये की लागत से तैयार चांदी की चौकी पर प्रभु श्रीराम अपने भाइयों संग बिराजे। जबलपुर, सुल्तानपुर से आए बैंड के अलावा लोकल बैंड पार्टियों ने एक से एक धुन बजाकर लोगों का मनमोह लिया। हाथी घोड़ा और ध्वज पताका के साथ रामदल ने भ्रमण किया। जगह जगह आतिशबाजी भी की गई। कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, विपुल मित्तल, मयंक अग्रवाल, महामंत्री उमेश चंद्र केसरवानी, अश्वनी केसरवानी, मंत्री शिवबाबू गुप्ता, महेश गुप्ता, दिलीप चौरसिया, पवन प्रजापति रामदल के साथ चलते रहे।

अल्लापुर में निकली 13 चौकियां

रामलीला कमेटी अल्लापुर के राम दल में 13 चौकियां शामिल रहीं। जिसमें शिव तांडव, महिसासुर मर्दिनी, राम मंदिर, भारतीय सेना की थीम पर चौकियों को सजाया गया था। रामदल के मुख्य अतिथि मेयर गणेश केसरवानी रहे। बाघंबरी गद्दी में महंत बलवीर गिरी ने रामदल की आरती उतारी। राम दल में सबसे आगे संाकेतिक हाथी, गणेश जी का रथ चल रहा था। साठ फिट रोड, अल्लापुर पुलिस चौकी, लालता चौराहा, मटियारा रोड, पानी टंकी चौराहा, बजरंग चौराहा, पंजाबी कालोनी, अलोपीबाग होते हुए रामलीला मैदान अल्लापुर पहुंची। इस दौरान अध्यक्ष केशवनाथ मिश्र, अशीष बाजपेयी, रामनरेश पिंडीवासा, महादेव द्विवेदी, पंकज पांडेय, यदुनाथ द्विवेदी, कुंज बिहारी मिश्र, सुरेंद्र पाठक, प्राणेश त्रिपाठी, आशुतोष जायसवाल, रामाश्रय दुबे, बाबुल त्रिपाठी रामदल में शामिल रहे।