पीसीएस के इंटरव्यू में छाया रहा राम जन्म भूमि का मुद्दा

इंटरव्यूवर पूछ रहे ऐसे-ऐसे सवाल कि चकरा रहे अभ्यर्थी

vikash.gupta@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जब आप राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा के इंटरव्यू में शामिल होने जा रहे हैं तो एक बात तय मानकार चलिए कि सवाल कहीं से भी पूछे जा सकते हैं। ये सवाल नेशनल और इंटरनेशनल इश्यूज से भी हो सकते हैं या इतने नार्मल भी कि आंसर भले ही आपको पता हो, सवाल सुनकर आप चौंक जाएं एकाएक आंसर ही न दे पाएं। कुछ ऐसे ही सवालों से अभ्यर्थियों का सामना हो रहा है इन दिनो पीसीएस 2016 के इंटरव्यू में। इसका आयोजन यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा किया जा रहा है।

बिहारी का दोहा सुनाएं

पीसीएस के इंटरव्यू में राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं। इसमें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से लेकर इसके संवैधानिक हल, धार्मिक आस्था व मान्यता, सरकार की कार्य प्रणाली से जुड़े सवाल भी शामिल हैं। इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों से पूछा गया है कि क्या केन्द्र में पीएम नरेन्द्र मोदी गवर्नमेंट की वापसी हो सकती है? वहीं एक महिला से कहा गया कि वह बिहारी के दोहे सुनाए।

डिप्टी एसपी क्यों नहीं, एसडीएम क्यों भरा?

पीसीएस के इंटरव्यू में शामिल एक अभ्यर्थी से एक्सपर्ट ने यह जानना चाहा कि उन्हें डिप्टी एसपी भरना चाहिए, लेकिन उन्होंने पहले नम्बर पर एसडीएम क्यों भरा है? उनसे सवाल किया गया कि वे एसडीएम बनेंगे तो कैसे मैनेज करेंगे? वहीं डिप्टी कलेक्टर के काम के बारे में भी जानने की कोशिश की गई। एक एक्सपर्ट ने पूछा कि अगर आप निर्वाचन अधिकारी होंगे तो क्या करेंगे?

-------

यहां से पूछे सवाल

- भारत-पाकिस्तान संबंध

- आर्गेनिक खेती

- नौकरशाही और न्यायपालिका अपना कार्य सही से कर रही है या नहीं

- नोटबंदी

- जीएसटी

- यूपी का प्रतीक चिन्ह

- नीति आयोग

- दक्षिण चीन सागर विवाद

- एफडीआई

- राफेल डील

- रोहिंग्या मुसलमान

- स्टार्टअप इंडिया

- नोटा

- डोकलाम विवाद

- सबरीमाला विवाद

- केन्द्र सरकार की योजनाएं

- स्वच्छ भारत

- करतारपुर कारिडोर

- हाकी व‌र्ल्ड कप

- जलवायु परिवर्तन

- पाकिस्तान चीन संबंध

- भारत नेपाल संबंध

- भारत अमेरिका संबंध

- ग्रैंड स्लैम

- केन्द्र शासित प्रदेशों के नाम

- मसाला ब्रांड आदि

-------

इन सवालों ने चकराया

- आईएसआई का फुल फार्म

- बजट क्या है

- सीवीसी निदेशक का नाम

- यूपीएससी चेयरमैन का नाम

- खिचड़ी क्या है

- जीडीपी क्या है

- सेक्यूलरिज्म

- लोकसभा स्पीकर का नाम

- कुम्भ का बजट

- कुम्भ के सामाजिक प्रभाव

- पांचों राज्यों में इलेक्शन की डेट और किस पार्टी को कितनी सीट