प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आज यानी मंगलवार से शुरू हो रहे माह-ए-रमजान मुबारक हो 'भाईजानÓ। कुछ इसी तरह सोमवार की शाम चांद का दीदार होते ही मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे को बधाईयां देते नहीं थके। चांद के नजर आने की खबर मिलते ही समुदाय के लोग खुशी से झूम उठे। जामा मस्जिद चौक से चांद दिखाई देने की घोषणा होते ही सभी के खुशी का ठिकाना नहीं था। चेहरे पर मुस्कान लिए लोग रजमान की तैयारी में जुट गए। बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शहर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में तरावीह हुई।

खुशी से चहक उठे धर्मावलंबी
आकाश में निकले महीन चांद को अपनी नजरों से देखकर और विभिन्न अन्य भरोसेमंद लोगों से जानकारी के बाद सुन्नी मरकजी रूयत-ए-हिलाल कमेटी के उपाध्यक्ष मौलाना सैय्यद रईस अख्तर हबीबी ने लाउडस्पीकर से घोषणा की कि, Óचांद दिख गया है सभी को रमजान मुबारकÓ। इस दौरान मुफ्ती मोहम्मद मुजाहिद हुसैन राजवी और सैय्यद सईद अख्तर कादरी भी मौजूद रहे। जामा मस्जिद में नमाज अदा करने को सैकड़ों अकीदतमंदों का जमावड़ा रहा। रमजान का पाक महीना शुरू होते ही बाजारों में चहल पहल बढ़ गई। मसाले, ड्राई फ्रूट, चने की दाल, कचरी, पापड़, बेसन, तेल, घी आदि के ग्राहक दुकानों पर टूट पड़े। खरीददारी करने को महिलाएं ज्यादा निकलीं। उधर चांद दिखने की मस्जिद से घोषणा होते ही सभी खुशी से चहक उठे।