-शान से निकला कटरा का भव्य रामदल

ALLAHABAD: श्री कटरा रामलीला कमेटी प्रयाग का ऐतिहासिक रामदल पूरी सजधज के साथ बुधवार की रात्रि मुनि भारद्वाज आश्रम से निकला। पूर्व मंत्री डॉ। नरेन्द्र कुमार सिंह गौर, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, महामंत्री गोपाल बाबू जायसवाल, कोषाध्यक्ष अश्वनी केसरवानी, शंकर लाल चौरसिया, मयंक जायसवाल, विनोद केसरवानी ने भगवान की आरती व पूजन किया। इसके बाद संयोजक दिलीप चौरसिया के संयोजन में कटरा का भव्य रामदल रवाना किया गया।

30 चौकियां बनीं आकर्षण का केन्द्र

हाथी, घोड़ा, ध्वज पताका, बैंड बाजा, ढोल और नगाड़ा के पीछे विशालकाय हनुमान जी चले तो उनके आगे भगवान शंकर ने दल की अगुवाई की। दल में महाकाल, इन्द्रदेव संवाद, लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ वध, प्रहलाद द्वारा होलिका दहन, भगवान शंकर पार्वती, देशभक्ति पर आधारित चौकियां, महाकाल तांडव, काली तांडव, मत्स्य अवतार, कच्छप अवतार, चांदी की विशालकाय रत्न जडि़त चौकी आदि ने रास्तेभर लोगों का मन मोह लिया। रामदल कर्नलगंज चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, कटरा नेतराम चौराहा, लक्ष्मी टाकीज चौराहा, कारपेंटरी चौराहा, जगराम चौराहा, कचहरी पोस्ट ऑफिस चौराहा आदि जगहों से होकर गुजरा। परेड मैदान पर जाकर देर रात में इसकी समाप्ति हुई।