प्रयागराज (ब्‍यूरो)। ये है फैशन का जलवा, दिलबर दिलबर, साकी साकी जैसे गानों पर थिरकती गल्र्स ने रैंप वॉक, डांस मूव्स और कांफिडेंस से ज्यूरी मेंबर्स की जमकर वाहवाही लूटी। रैंप पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आडियंस का दिल भी जीत लिया। मौका था सोमवार को शहर के होटल रामा कांटिनेटल में शुरू हुए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिस स्टारलेट सीजन-दो के ऑडिशन का। ऑडिशन में सेलेक्टड होने के बाद पार्टिसिपेंट्स अपनी जगह सुरक्षित करेंगी प्रीलिमनेरी राउंड में। इससे पहले प्रोग्राम की शुरुआत संपादक श्याम सरन श्रीवास्तव ने ज्यूरी मेंबर्स को पौधा देकर वेलकम किया।

तीन राउंड में हुआ आडिशन
पहले दिन पेजेेंट के लिए तीन राउंड में आडिशन हुआ। पहले राउंड में ज्यूरी ने पार्टिसिपेंट्स से इंट्रोडक्शन के साथ हुआ। दूसरे राउंड में पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक और सिंगिग के जरिए अपनी अदाएं बिखेर कर ज्यूरी को इंप्रेस करने की कोशिश की। तीसरा राउंड प्रश्न उत्तर का था। इसमें जजों ने प्रतिभागियों से उनके जीवन से जुड़े सवाल पूछे उनके बताए गए आंसर के जरिए उन्हें जज किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन नुपुर कपूर ने किया।

ज्यूरी मेंबर्स ने परखीं बारीकियां
हमारे ज्यूरी मेंबर्स में कोमल प्रसिद्ध डिजाइनर, प्रगति विजय मेकअप एक्सपर्ट व डेंटल सर्जन नम्रता जायसवाल ने पार्टिसिपेंट्स के हर मूवमेंट व उनकी प्रतिभाओं आंकलन किया। ज्यूरी मेंबर्स का कहना है आडिशन में यहां की गल्र्स की भागीदारी यह दर्शाती है कि वे अपने करियर को लेकर कितनी जागरूक और समर्पित हैं। यह न केवल उनकी मेहनत और लगन को दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे नेशनल स्तर पर ब्यूटी पेजेंट्स जैसे प्रतियोगिताओं में अपनी पहचान बनाने के लिए कितनी प्रतिबद्ध हैं।

आज होगा फाइनल और अंतिम राउंड
ऑडिशन का फाइनल और अंतिम राउंड आज होगा। इस राउंड में उन प्रतिभागियों को भी शामिल किया जाएगा जो पहले भाग नहीं ले सके थे। फाइनल राउंड में प्रयागराज शहर से चयनित विजेताओं को यूपी के विभिन्न शहरों के फाइनलिस्टों के साथ लखनऊ में फाइनल राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इस राउंड में से एक प्रतिभागी को मिस स्टारलेट का खिताब मिलेगा और 1 लाख कैश प्राइज भी दिया जाएगा।