प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इस बार परास्नातक में पंजीकरण की रफ्तार ने पिछले वर्ष के सारे रिकार्ड तोड़ दिये है। इस बार परास्नातक मेें शनिवार शाम तक कुल 53530 छात्र पंजीकरण कराया वहीं 31847 छात्र अपना शुल्क जमा कर चुके है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा परास्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच जून रखी गई थी। मगर छात्रों कि डिमांड पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा पंजीकरण कराने की अंंतिम तिथि 12 जून कर दी गई है।

पिछले वर्ष परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या 16604 थी। वहीं इस बार परास्नातक पाठ्यक्रम में 53530 छात्र पंजीकरण करा चुके है, तो वहीं 31847 छात्र अपना शुल्क जमा कर चुके। पंजीकरण अभी जारी है ऐसे मेें पंजीकरण की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है।

आंकड़ों पर करें गौर

-पिछले वर्ष आईपीएस में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संंख्या थी 507. इस बार शुक्रवार तक पंंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या 2618 है। जबकि 563 छात्र शुल्क जमा कर चुके है।

-पिछले वर्ष तीन वर्षीय एलएलबी में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या 9731 थी। जबकि शुक्रवार तक तृतीय वर्ष एलएलबी में पंजीकरण कराने वाले छात्रों की संख्या 15104 तो वहीं 10054 छात्र शुल्क जमा कर चुके है।

पिछले वर्ष पीजीएटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या16097 थी। जबकि इस बार शुक्रवार तक पंजीकरण कराने वाले छात्रो की संख्या 35055 एवं 20954 छात्र फीस जमा कर चुके है।